scriptGood News: सीकर स्टेशन से तिरुपति व शिरडी के लिए चलेगी ट्रेन | Railway Started New Train Now Passenger Get Confirmed Ticket And Seat | Patrika News

Good News: सीकर स्टेशन से तिरुपति व शिरडी के लिए चलेगी ट्रेन

locationसीकरPublished: May 27, 2023 11:15:21 am

Submitted by:

Kirti Verma

Confirm Ticket Train: ट्रेन से तीर्थयात्रा में दिलचस्पी रखने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है।

train_1.jpg
Confirm Ticket Train: ट्रेन से तीर्थयात्रा में दिलचस्पी रखने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है। वहीं, जयपुर से साईंनगरी शिरडी ट्रेन (09739) को भी वाया सीकर बीकानेर तक कर दिया है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली हिसार- तिरुपति ट्रेन तीन जून से हर शनिवार तिरुपति जाकर मंगलवार को वापस लौटेगी। इसी तरह बीकानेर- साईनगर शिरडी ट्रेन दो जून से हर शुक्रवार रवानगी लेकर रविवार को वापसी करेगी।

तिरुपति का रूट
तिरुपति की ट्रेन हिसार से सादुलपुर, लुहारु, चिड़ावा, झुंझुनूं व नवलगढ़ से सीकर पहुंचकर जयपुर, दुर्गापूरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर,बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा,नेल्लोर, गुडूर व रेनिगुन्टा होते हुए तिरुपति जाएगी।

शिरडी का रूट
बीकानेर से श्रीडुंगरगढ़, चूरू, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव होते हुए साईंनगर शिरडी जाएगी।

यह भी पढ़ें

जानें कौन है ये सोशल मीडिया पर दबंग इंस्पेक्टर जो लाखों लोगों को कर रही जागरूक, युवाओं को भी दे रही मुफ्त शिक्षा

ये रहेगा टाइम टेबल

हिसार- तिरुपति ट्रेन
शाम को 6.40 पर सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 6.45 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार को चार बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 7.50 बजे सीकर स्टेशन पहुंचकर 7.55 पर रवाना होगी।

बीकानेर साईंनगरी शिरडी ट्रेन
बीकानेर से शुक्रवार को 1.40 पर रवाना होकर शाम 6.02 बजे सीकर पहुंचेगी। 6.05 पर रवाना होकर शनिवार को 8.30 बजे शिरडी पहुंचेगी। वापसी में रविवार रात को 7.25 पर रवाना होकर सुबह 10.05 बजे सीकर पहुंचकर 10.10 पर बीकानेर के लिए रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो