Good News: सीकर स्टेशन से तिरुपति व शिरडी के लिए चलेगी ट्रेन
सीकरPublished: May 27, 2023 11:15:21 am
Confirm Ticket Train: ट्रेन से तीर्थयात्रा में दिलचस्पी रखने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है।


Confirm Ticket Train: ट्रेन से तीर्थयात्रा में दिलचस्पी रखने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है। वहीं, जयपुर से साईंनगरी शिरडी ट्रेन (09739) को भी वाया सीकर बीकानेर तक कर दिया है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली हिसार- तिरुपति ट्रेन तीन जून से हर शनिवार तिरुपति जाकर मंगलवार को वापस लौटेगी। इसी तरह बीकानेर- साईनगर शिरडी ट्रेन दो जून से हर शुक्रवार रवानगी लेकर रविवार को वापसी करेगी।
तिरुपति का रूट
तिरुपति की ट्रेन हिसार से सादुलपुर, लुहारु, चिड़ावा, झुंझुनूं व नवलगढ़ से सीकर पहुंचकर जयपुर, दुर्गापूरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर,बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा,नेल्लोर, गुडूर व रेनिगुन्टा होते हुए तिरुपति जाएगी।
शिरडी का रूट
बीकानेर से श्रीडुंगरगढ़, चूरू, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव होते हुए साईंनगर शिरडी जाएगी।