12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जीएम के दौरे से पहले रोशन हुआ रेलवे स्टेशन

रेलवे के महाप्रबंधक के सात फरवरी को होने वाले दौरे को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टेशन पर नए ऑफिस भवन, दूसरे फुट ऑवर ब्रिज के साथ पेंटिंग और कलर का कार्य पूरा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Feb 05, 2020

जीएम के दौरे से पहले रोशन हुआ रेलवे स्टेशन

जीएम के दौरे से पहले रोशन हुआ रेलवे स्टेशन

सीकर.

रेलवे के महाप्रबंधक के सात फरवरी को होने वाले दौरे को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टेशन पर नए ऑफिस भवन, दूसरे फुट ऑवर ब्रिज के साथ पेंटिंग और कलर का कार्य पूरा हो गया है। पुराने कार्यालयों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है। डीआरएम मंजूषा जैन ने मंगलवार को सीकर स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने स्टेशन पर साफ-सफाई और निर्माण कार्यों को देखा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गेज परिवर्तन के बाद इस ट्रेक पर लगातार गाडिय़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई ट्रेनों के प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। उन्होंने जल्द ही नई ट्रेन इस ट्रेक पर चलने के संकेत दिए। रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेलवे के महाप्रबंधक राहुल प्रकाश सात फरवरी को वार्षिक निरीक्षण के लिए सीकर आएंगे। जी.एम. के निरीक्षण के दौरान नए कार्यालय भवन और फुट ऑवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया जा सकता है। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति की ओर से डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया।