
जीएम के दौरे से पहले रोशन हुआ रेलवे स्टेशन
सीकर.
रेलवे के महाप्रबंधक के सात फरवरी को होने वाले दौरे को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टेशन पर नए ऑफिस भवन, दूसरे फुट ऑवर ब्रिज के साथ पेंटिंग और कलर का कार्य पूरा हो गया है। पुराने कार्यालयों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है। डीआरएम मंजूषा जैन ने मंगलवार को सीकर स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने स्टेशन पर साफ-सफाई और निर्माण कार्यों को देखा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गेज परिवर्तन के बाद इस ट्रेक पर लगातार गाडिय़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई ट्रेनों के प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। उन्होंने जल्द ही नई ट्रेन इस ट्रेक पर चलने के संकेत दिए। रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेलवे के महाप्रबंधक राहुल प्रकाश सात फरवरी को वार्षिक निरीक्षण के लिए सीकर आएंगे। जी.एम. के निरीक्षण के दौरान नए कार्यालय भवन और फुट ऑवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया जा सकता है। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति की ओर से डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया।
Published on:
05 Feb 2020 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
