
छपाक छई....शेखावाटी में सावन की अच्छी शुरूआत
सीकर. शेखावाटी में पिछले चौबीस घंटे से बदले मौसम का असर सावन के दूसरे दिन भी शनिवार को भी रहा। जिले में दोपहर में काली घटाओं के बीच झमाझम बारिश के कई दौर चले। सर्वाधिक बारिश पाटन में 27 मिमी दर्ज की गई। सीकर शहर में 18 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन के प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद आगामी कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। सीकर में शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और बादलों की गर्जना के बीच शुरू हुई बूंदाबांदी कुछ देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।
-------------------------------------
आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले दो दिन के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिले सहित आस-पास के इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। यलो अलर्ट के अनुसार इन इलाकों में कहीं -कहीं भारी बारिश की आशंका है। रविवार से मानसून की गतिविधियों में कुछ कमी आ जाएगी। रविवार को भीलवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है जबकि प्रदेश में अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहने के आसार है।
----------------------------
जिले में अच्छी बारिश
शेखावाटी में सावन माह की शुरूआत से जिले में अच्छी बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक 44 मिमी बारिश धोद इलाके में हुई। नीमकाथाना में 33 और पाटन इलाके में 21 मिमी दर्ज हुई। बारिश के कारण फसलों सहित पेड़- पौधों पर नूर छा गया और पूरा जिला हरा-भरा नजर आने लगा। शुक्रवार को
पाटन, नेछवा, धोद, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सहित जिले में कई जगह बारिश हुई।
--------------------------------
फैक्ट फाइल सुबह आठ से शाम शाम बजे तक
पाटन- 27
सीकर- 18
धोद-10
फतेहपुर-1
रामगढ शेखावाटी- 6
लक्ष्मणगढ- 5
नेछवा-5
----------------------------
पिछले चौबीस घंटे में दर्ज बारिश मिमी में
धोद- 44
नीमकाथाना- 33
पाटन- 21
रामगढ शेखावाटी- 18
फतेहपुर- 7
नेछवा -3
खंडला- 2
Published on:
15 Jul 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
