मौसम अपडेट : आधे शेखावाटी में मावठ, सीकर में जमकर बरसे बदरा तो चूरू में गिरे चने के आकार में ओले

शेखावाटी में मौसम का मिजाज बदल गया। बुधवार शाम को आधे शेखावाटी में मावठ हुई, वहीं अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।

less than 1 minute read
Jan 25, 2017
Rain in shekhawati, farmers happy

करीब चार दिन बाद एक बार फिर शेखावाटी में मौसम का मिजाज बदल गया। बुधवार शाम को आधे शेखावाटी में मावठ हुई, वहीं अधिकांश हिस्सों में बादल छाए ।

ये भी पढ़ें

कमिश्नर और डीआईजी ने अधिकारियों के कसे पेंच


जानकारी के अनुसार सीकर जिला मुख्यालय, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी और चूरू जिले से मावठ के समाचार हैं। लक्ष्मणगढ़ में करीब आधे घंटे तक मावठ का दौर चला है। फतेहपुर में आंधी के साथ मावठ हुई है।

इन इलाकों में मावठ के बाद सर्दी का असर बढ़ गया। उधर, झुंझुनूं जिले के बिसाऊ से बूंदाबांदी के समाचार हैं। चूरू में शाम छह बजे ओलों के साथ बारिश। चने के आकार में गिरे ओले। फसलों को कहीं नुकसान तो कहीं फायदा। सादुलपुर में तेज गर्जना के साथ मावठ हुई। सीकर में शाम छह बजे से मावठ का दौर चल रहा है। कभी तेज तो कभी हल्की मावठ हो रही है।


किसानों के चेहरे


मावठ से ही भले ही सर्दी का असर बढऩे से आमजन ठिठुर गया हो, मगर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। शेखावाटी के किसानों का कहना है कि मावठ से रबी की सभी फसलों को फायदा होगा। चने के लिए तो यह अमृत के समान है।

ये भी पढ़ें

इन्होंने गुलाब के फूल देकर जताया विरोध

Published on:
25 Jan 2017 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर