27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime News : पहले महिला से किया रेप, फिर ऐंठे लाखों रुपए, जमानत पर छूटते ही दी धमकी

Rajasthan Crime News : रिपोर्ट में बताया गया है कि रुपए लौटाने का झांसा देकर आरोपी ने सीकर में बुलाकर तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों पति- पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जान से माने की धमकी भी दी

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

May 18, 2024

rape in rajasthan

Rajasthan Crime News : सीकर जिले में ब्यूटी पार्लर संचालक से बलात्कार कर अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग के जमानत पर छूटे आरोपी के पीड़िता व उसके पति से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

इस संबंध में पीड़िता के पति ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी पत्नी तहसील इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती है। वह खुद विदेश में रहता था। पिछले साल 29 अप्रेल को उसके मोबाइल पर एक युवक ने उसकी पत्नी की अश्लील फोटो भेजी थी।

आरोपी ने की मारपीट

युवक ने पत्नी से बात की तो उसने सोशल मीडिया के जरिए शाकिर खान नाम के लड़के से दोस्ती होने व मिलने के बहाने उसे बुलाकर बलात्कार कर अश्लील फोटो खींचने की बात कही। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए ऐंठने की बात भी पत्नी ने बताई। इस पर पीड़ित युवक के विदेश से वापस आने के बाद पत्नी ने 22 अक्टूबर को शाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके चलते गिरफ्तारी के बाद उसे जेल हो गई।

अब आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद वह उन्हें फिर फोन कर राजीनामे का दबाव डाल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रुपए लौटाने का झांसा देकर आरोपी ने सीकर में बुलाकर तीन- चार अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों पति- पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जान से माने की धमकी भी दी। इसमें आरोपी का भाई आमीर उर्फ बाबू भी शामिल रहा था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime News : लड़की से मिलने गए थे 3 युवक, गांववालों ने घेरकर मारा, नाक काटने की कोशिश, एएसआई निलंबित