सीकरPublished: Nov 17, 2023 11:41:26 am
santosh Trivedi
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनमानस को टटोलने के लिए निकले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन गुरुवार को शेखावाटी के छह विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को जाना।
सीकर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनमानस को टटोलने के लिए निकले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन गुरुवार को शेखावाटी के छह विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को जाना। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं से चर्चा में यह बात उभरकर आई कि आमजन को रसद, राहत और रियायतें आदि देकर वोट खरीदने की प्रक्रिया जरूर चल रही है। लेकिन असल में बच्चों और युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में कोई दल या उम्मीदवार नहीं सोच रहा है। मतदाता भी इतना सजग होना चाहिए कि वह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए ही वोट करे। चिंता की बात है कि उसमें भी यह भाव गायब है।