scriptrajasthan election 2023 Second phase of Patrika Jan Gan Man Yatra in 6 constituency of rajasthan | जन-गण-मन यात्रा: 'भावी पीढ़ी के भविष्य पर विचार कर ही वोट दिया जाए' | Patrika News

जन-गण-मन यात्रा: 'भावी पीढ़ी के भविष्य पर विचार कर ही वोट दिया जाए'

locationसीकरPublished: Nov 17, 2023 11:41:26 am

Submitted by:

santosh Trivedi

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनमानस को टटोलने के लिए निकले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन गुरुवार को शेखावाटी के छह विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को जाना।

gulab_kothari_patrika_group.jpg

सीकर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जनमानस को टटोलने के लिए निकले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन गुरुवार को शेखावाटी के छह विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को जाना। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं से चर्चा में यह बात उभरकर आई कि आमजन को रसद, राहत और रियायतें आदि देकर वोट खरीदने की प्रक्रिया जरूर चल रही है। लेकिन असल में बच्चों और युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में कोई दल या उम्मीदवार नहीं सोच रहा है। मतदाता भी इतना सजग होना चाहिए कि वह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए ही वोट करे। चिंता की बात है कि उसमें भी यह भाव गायब है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.