scriptRajasthan Election: When candidates went to opposition leader house | राजस्थान चुनाव: जब टिकट मिलने पर विरोधी दल के नेता के घर जाकर रोए उम्मीदवार | Patrika News

राजस्थान चुनाव: जब टिकट मिलने पर विरोधी दल के नेता के घर जाकर रोए उम्मीदवार

locationसीकरPublished: Nov 04, 2023 11:06:50 am

Submitted by:

santosh Trivedi

राजनीति में आज भले ही निम्न स्तरीय निजी हमलों का बोलबाला हैे, लेकिन कभी दल अलग होने पर भी नेताओं के दिल मिले हुए थे। इसी से जुड़ा 1977 के विधानसभा चुनाव का एक रोचक किस्सा है।

rajasthan election

राजनीति में आज भले ही निम्न स्तरीय निजी हमलों का बोलबाला हैे, लेकिन कभी दल अलग होने पर भी नेताओं के दिल मिले हुए थे। इसी से जुड़ा 1977 के विधानसभा चुनाव का एक रोचक किस्सा है। वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल सोनी उस समय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार थे। वहीं, उनके मित्र सूरजमल जोशी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.