22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Mela 2024 : सोने का मुकुट पहन सज-धज कर निकले श्याम सरकार, 10 लाख लोगों ने किए दीदार

Khatu Shyam Falgun Mela 2024 : बाबा श्याम का मुख्य मेला बुधवार को एकादशी पर भरा। लखदातार के दर्शन के लिए इस दौरान देश- विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु खाटू पहुंचे। बाबा श्याम के जयकारों के साथ पैदल व पेट पलायन तो कोई भावों से झूमता हुआ बाबा के दर पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Mar 20, 2024

Khatu Mela

सीकर/खाटूश्यामजी। बाबा श्याम का मुख्य मेला बुधवार को एकादशी पर भरा। लखदातार के दर्शन के लिए इस दौरान देश- विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु खाटू पहुंचे। बाबा श्याम के जयकारों के साथ पैदल व पेट पलायन तो कोई भावों से झूमता हुआ बाबा के दर पहुंचा। प्रेमी भक्तों को दर्शन देने बाबा श्याम खुद भी नीले घोड़े पर सवार होकर मंदिर से बाहर निकले।

सोने के मुकुट व रत्न जड़ित हल्के बैंगनी बाने में सलोने श्याम ने जब सज-धज कर दहलीज लांघी तो भाव से भरे भक्त अपनी सुध-बुध भूल गए। उड़ते रंग-गुलाल व बरसते फूलों के बीच बाबा श्याम की एक झलक पाने व उनके रथ को छूने के लिए उनमें होड़ सी मच गई। इस दौरान मंदिर में भी बाबा श्याम का कलकत्ता के रंगीन फूलों व ड्राई फ्रूट से विशेष श्रृंगार किया गया। जो देखते ही श्रद्धालुओं का मन मोह रहा था। मेले का समापन गुरुवार को सूरजगढ़ के निशान के साथ होगा।

श्रद्धालुओं से अटे गलियां, छत व छज्जे
श्याम बाबा की शोभायात्रा देखने आए श्रद्धालुओं की भीड़ से खाटू के हर गली व रास्ते भर गए। शोभायात्रा के मार्ग की तो हर दहलीज, चबूतरे, छत और छज्जे तक श्रद्धालुओं से पट गए। जो जहां था वहीं से श्याम बाबा के जयकारे लगाता हुआ अपने भाव भगवान तक पहुंचाता रहा।

नुकीली कीलों पर लेटकर तो कोई निशान लेकर पहुंचा
मेले में श्रद्धालुओं की श्रद्धा के कई रंग दिखे। पैदल व पेट पलायन तो कोई भावों से झूमते हुए खाटूश्यामजी पहुंचा। एक श्रद्धालु तो नुकीली कीलों पर दंडवत करता हुआ खाटूधाम पहुंचा। निशान लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी खासी रही।