26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पंचायत चुनाव में एन वक्त पर बदली मतगणना की प्रक्रिया, जानिए अब कब आएंगे नतीजे

राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के मतदान के अंतिम दौर पर मतगणना प्रक्रिया ( Voting For First Phase of Panchayat Chunav ) में बदलाव किया गया है। अब वार्ड पंच से पहले सरपंच चुनाव ( Sarpanch Chunav ) के परिणाम घोषित ( Results ) किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jan 17, 2020

राजस्थान पंचायत चुनाव में एन वक्त पर बदली मतगणना की प्रक्रिया, अब बाद में आएंगे नतीजे

राजस्थान पंचायत चुनाव में एन वक्त पर बदली मतगणना की प्रक्रिया, अब बाद में आएंगे नतीजे

सीकर।
राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के मतदान के अंतिम दौर पर मतगणना प्रक्रिया ( Voting For First Phase of Panchayat Chunav ) में बदलाव किया गया है। अब वार्ड पंच से पहले सरपंच चुनाव ( Sarpanch Chunav ) के परिणाम घोषित ( Results ) किए जाएंगे। सीकर जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी यज्ञ मित्र सिंह देव बूथों का निरीक्षण करने पलसाना पंचायत समिति पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले सरपंच चुनाव के मतगणना के आदेश दिए। पहले ईवीएम की गिनती होगी। ऐसे में पहले सरपंच के नतीजे जारी होंगे। इसके बाद वार्ड पंचों की गिनती शुरू होगी। देर रात तक वार्ड पंचों के नतीजे आएंगे। बता दें कि सीकर जिले की छह पंचायत समितियों के 161 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव के लिए मतदान जारी है। हालांकि मतदान की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। ऐसे में मतदान प्रक्रिया जारी है।

पंचायत चुनाव: मतदान केन्द्र पर बवाल, युवक ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, वर्दी पकड़ी, देखें VIDEO

सीकर जिले में पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
सीकर जिले की बात करें तो पांच बजे तक औसत 73.15 फीसदी मतदान हो चुका है। फिलहाल मतदान जारी होने से मतदान फीसदी में बढ़ोतरी होगी। अब तक पाटन में 76.39, अजीतगढ़ 75.16, नीमकाथाना 74.29, पलसाना 72.48, लक्ष्मणगढ़ 71 और नेछवा में 69.62 फीसदी मतदान हुआ है।

सरकारी स्कूल में कतार में लगे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, देखते रह गए लोग

पहले सरपंचों के वोटों की गणना
निर्वाचन विभाग की ओर से पहले सरपंचों के वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान समाप्ति के बाद तैयारी शुरू कर दी। सरपंचों के वोट ईवीएम से डाले गए। इसलिए इनकी गिनती में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। सरपंचों के वोटों की गिनती के बाद पंचों के वोटों की गिनती होगी। संभावना है कि रात नौ बजे से परिणाम आना शुरू हो जाएगा।