16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में पेपर लीक व नकल को लेकर हो सकता है यह बड़ा खुलासा

https://www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
sikar police bharti news

Rajasthan Police Constable recruitment 2018 Cheating Gang interrogate

सीकर. राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में पेपर लीक व नकल के नाम पर दलाली करने वाले गिरोह से सीकर पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है।

सीकर पुलिस को अब तक की पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ ले हैं। जिनके आधार पर पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है।

14 जुलाई व 15 जुलाई 2018 तक राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद अब पुलिस इस गिरोह के मुख्य दलालों की तलाश में लगी है।

सीकर पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को रविवार को फिर से कोर्ट में पेश किया। जिनमें स आरोपित सुभाष को जेल भेजा गया है। इसके अलावा संदीप बगडिय़ा, सुनील, आशाराम, जगदीश व अशोक को फिर से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। मामले में जांच अधिकारी सदर एसएचओ रविंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल से कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं।

पुलिस पूछताछ में इनके कई और साथियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अब इस मामले में तह तक जाना चाहती है। आरोपियों को पकडऩे के बाद सीकर में पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।

39 हजार 500 ने दूसरे दिन दी परीक्षा

जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी दो पारियों में संपन्न हुई। जिलेभर में बनाए गए 43 परीक्षा केंद्रों पर रविवारको 39 हजार 500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन भी पुलिस की सख्ती जारी रही और कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। महिला अभ्यर्थियों के गहने उतरवाए गए। लंबी बाजू के शर्ट व सलवार की बाजू काटने के बाद ही प्रवेश दिया गया। एएसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि जो आदेश मुख्यालय से मिले थे उसी तरह जांच के बाद प्रवेश दिया गया। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।


पलसाना. लगभग पांच साल बाद हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में विभाग की ओर से जारी सिलेबस से बाहर भी कई सवाल पूछे गए। हालांकि प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से हो गई लेकिन पिछले कई वर्षों से परीक्षा की तैयारी में लगे कई अभ्यर्थियों की उम्मीदे भी टूट गई। क्योकि प्रश्नों का कठिनाई स्तर स्नातक स्तर का रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि अमूमन परीक्षा में भारत स्तर का सामान्य ज्ञान और वो भी आठवीं दसवीं स्तर का ही पूछा जाता है।

विज्ञान और गणित के प्रश्न भी आठवीं दसवीं के लेवल के ही पूछे जाते है। लेकिन पेपर में दक्षिणी फ्रांस के रिमॉउलिंस कम्मयून में गार्डोन नदी के उपर बनाए गए 50 किलोमीटर लम्बे प्राचीन रोमन कृतिम जल सेतु (रोमन वासियों द्वारा प्रयुक्त जल घर) का नाम क्या है, किस वर्ष मार्गेरेट थैचर ब्रिटेन की सर्वप्रथम महिला प्रधानमंत्री चुनी गई थी। 122 वें बॉस्टन मैराथन 2018 के महिला विभाग में किसने जीत हासिल की थी जैसे कई ऐसे प्रश्न ऐसे में थे जो वल्र्ड लेवल जीके के साथ ही हाई लेवल की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न थे।