12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Politics: श्रीगंगानगर में चुनाव करवाने पर नानी याद दिलाने वाले बयान पर मंत्री खर्रा का पलटवार, डोटासरा से कह दी ये बड़ी बात

Rajasthan Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के श्रीगंगानगर में चुनाव करवाने पर नानी याद दिलाने वाले बयान पर अब यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पलटवार किया है।

सीकर

Anil Prajapat

Jun 13, 2025

Govind-Singh-Dotasra-Jhabar-Singh-Kharra
गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा। फोटो: सोशल

सीकर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के श्रीगंगानगर में चुनाव करवाने पर नानी याद दिलाने वाले बयान पर अब यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पलटवार किया है। मंत्री खर्रा ने कहा कि जब भी चुनाव आयोग चाहेगा तभी चुनाव करवा दिए जाएंगे। लेकिन, डोटासरा को शायद पता नहीं कि चुनाव हाईकोर्ट ने स्थगित कर रखा है।

बता दें कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा था कि लक्ष्मणगढ़ में एक पार्षद क्या जीत गया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं अगर श्रीगंगानगर में उपचुनाव करवा दें तो नानी याद आ जाएगी। मैं सीएम को चैलेंज करता हूं कि अगर भरतपुर और श्रीगंगानगर में उपचुनाव करवा दें तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

यूडीएच मंत्री ने डोटासरा को दिया ये जवाब

डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए सीकर में यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि शायद उन्हें पता नहीं कि चुनाव उच्च न्यायालय ने स्थगित कर रखा है। जब तक कोई स्थान रिक्त नहीं होता तब तक वहां चुनाव नहीं हो सकता। जब भी चुनाव आयोग चाहेगा तभी चुनाव करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत निकायों के चुनाव दिसंबर 2025 में होंगे।

पाक पूरी दुनिया में लगा रहा सुरक्षा की गुहार

यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की मार के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। ऑपरेशन से दुनिया में भारत का सम्मान बढा है। देश ने दुनिया को ये भी बता दिया है कि वह अब अपनी नीतियां खुद तय करता है और आंतकवाद को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। आज देश दुनियां की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बना है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, जेडीए ने 3 आवासीय योजनाओं की तिथि बढ़ाई