
सीकर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से रविवार को पीटीइटी और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हर परीक्षा केन्द्र पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा केन्द्र पर कोई भी कर्मचारी/अधिकारी मोबाइल नहीं ला सकेंगे। यह परीक्षा दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक होगी। पूरे राज्य में पीटीइटी के लिए 734 और बीए एवं बीएससी बीएड परीक्षा के लिए 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार दो लाख 80 हजार 532 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड और 63 हजार 401 अभ्यर्थियों ने चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड के लिए आवेदन किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों सहित वीक्षक, कर्मचारी व अधिकारी भी परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल नहीं ला सकेंगे।प्रत्येक जिले पर जिला पर्यवेक्षक, विशेष जिला पर्यवेक्षक, अतिरिक्त जिला पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एक विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
देना होगा प्रमाण पत्र
सभी जिला पर्यवेक्षकों को इसके निर्देश जारी कर किए गए हैं। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व केन्द्रों में पेपर के पैकेट खोलने के दौरान पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक सहित किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के पास मोबाइल नहीं होगा। परीक्षा के दौरान केन्द्र पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक भी अति आवश्यक होने पर मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे। केंद्र पर मोबाइल अथवा कैमरे का उपयोग नहीं होगा।
सीकर में 53 केन्द्र
परीक्षा के सीकर समन्वयक डॉ भूपेन्द्र कुमार दुल्लड़ ने बताया कि सीकर में 53 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें पीटीइटी के 46 तथा इंटीग्रेटेड कोर्स के सात सेंटर बनाए गए हैं। पीटीइटी के लिए करीब 17 हजार तथा इंटीग्रेटेड के लिए करीब 1777 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हर केन्द्र पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 53 पर्यवेक्षक तथा 13 उडऩदस्तों का गठन कर दिया गया है।
Published on:
12 May 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
