29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain Alert: जयपुर सहित राजस्थान में यहां आज भारी बारिश होने की संभावना, जानें IMD का ताजा अपडेट

Rajasthan Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज प्रदेश में कुछ जगह भारी बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jun 03, 2025

झुंझुनूं में हुई तेज बरसात के बाद भरा पानी

Rajasthan Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान के अधिकांश भागों में 3 जून को तीव्र आंधी चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वज्रपात व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश रामंगज मंडी और झालरापाटन में 81 एमएम दर्ज हुई।

राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीनंगानगर में दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम तापमान सीकर और माउंट आबू में दर्ज किया गया। झालावड़ जिले में आज भी कई जगह बारिश हुई। जिले के झालरापाटन में तड़के साढ़े तीन बजे से सुबह 8 बजे तक 81 मिलीमीटर ( सवा तीन इंच) बरसात दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के राजियासर क्षेत्र में भी दूसरे दिन भी बारिश हुई । कस्बे के चक गोदारान में ओले गिरे।

झुंझुनूं जिले में सोमवार को दोपहर होते-होते मौसम बदलना शुरू हो गया। आसमान में घने बादल और मिट्टी छा गई। चिड़ावा, बगड़, झुंझुनूं, सुलताना, मंडावा समेत जिले के अन्य स्थानों पर कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात चिड़ावा में 48 मिलीमीटर रेकॉर्ड की गई।

चिड़ावा में बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। झुंझुनूं तहसील में बगड़ कस्बे व आस-पास के गांवों में अच्छी बरसात हुई। जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर सबसे कम डेढ़ मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। झुंझुनूं शहर के नजदीकी लगते गांवों में शाम साढ़े तीन बजे बाद फिर से करीब आधे घंटे तक अच्छी बरसात हुई। शाम पौने सात बजे के करीब जिला मुख्यालय पर फिर से बरसात शुरू हुई। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम इस तरह का ही रहने का अनुमान है। सीकर में रविवार रात बारिश के बाद नम हवाएं चलने से गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिर गया। जिला सीकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को सूर्योदय के साथ मौसम साफ रहा। इस दौरान हवाएं थमने के कारण उमस रही।

यह भी पढ़ें : अभी-अभी एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, 3 जून को भारी बारिश का IMD अलर्ट

दोपहर बाद मौसम पलटा और तेज हवाएं चलने के कारण वातावरण में गर्द छा गई। पूर्वी हवाएं चलने के कारण पंखे व कूलर की रफ्तार कम हो गई। जिले में शाम चार बजे हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद देर शाम तक मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।