
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीकर।
Weather change in Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में आकाशीय बिजली ( lighting strike ) गिरने से मां बेटे ( mother son died Due to Lighting Strike ) की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के चौकड़ी पंचायत के श्यामनगर गांव में मां सविता घोंसल्या व 12 वर्षिय बेटे गुरुमीत के साथ बीहड़ क्षेत्र में बकरी चराने गई थी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में महिला व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी तेज गर्जना के कारण घायल हो गई। घायल बेटी को खंडेला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खंडेला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है। हादसे के बाद परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा।
Read More :
शेखावाटी में बदला मौसम का मिजाज ( Rajasthan Weather Change )
हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते शेखावाटी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। हल्की बूंदाबांदी के बाद शीतलहर से सर्दी का असर तेज हो गया। हालांकि तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। बावजूद इसके सर्दी के तेवर और तीखे रहे। जिसके चलते सुबह स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग की माने तो विक्षोभ के कारण शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से शनिवार तक मौसम के तेवर तीखे रहेंगे। इससे मावठ की संभावना प्रबल है। बादल और सूरज की लुकाछिपी के चलते गलनभरी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। कोहरे की चादर से सूर्य देव को झांकने का मौका नहीं मिला। बादलों के चलते फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read More :
Published on:
12 Dec 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
