
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Weather Forecast: पिछले दिनों बारिश थमने के बाद शेखावाटी के मौसम में खासा बदलाव आ गया है। दिन और रात के तापमान में कम होने से सुबह-शाम सर्दी तीखी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव के आसार है।
गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए लोग
सीकर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर में तल्ख धूप के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ। दिन ढ़लते ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21-22 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की व छितराई बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ऐसे में आगामी दिनों में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं।
Published on:
21 Oct 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
