
Sikar Weather Alert: सीकर। राजस्थान में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया है। पिछले दो दिन से सीकर सहित अलग-अलग जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। बारिश के बाद तापमान की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सीकर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान 18.0 व 33.5 डिग्री तथा फतेहपुर में 15.9 तथा 35.0 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान सीकर जिले में भी मेघगर्जन के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी दो दिन जारी रहेगा। इससे अंचल के तापमान में भी दो से तीन डिग्री की कमी भी दर्ज होगी।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 15 और 16 मार्च को भी बारिश का असर कई जिलों में रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।
झुंझुनूं. पिलानी, अलसीसर, मलसीसर, सूरजगढ़ कस्बे के काजड़ा, गोकुल का बास समेत कई गांवों में ओले गिरे। गेहूं, चना, सरसों और अन्य फसल पूरी तरह खराब हो गई। लीखवा, सुजड़ोला, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, सरदारपुरा, छापड़ा और आसपास के इलाकों में भी फसल को नुकसान हुआ।
Published on:
15 Mar 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
