
सीकर। IMD Rain Alert: अंधड और बारिश के बाद शेखावाटी का मौसम पूरी तरह बदल गया है। बीती रात जिले भर में बारिश के कारण अधिकतम तापमान 11 डिग्री गिर गया है और सर्दी ने पैर जमा लिए है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर में मंगलवार सुबह से बादल छाए रहे। दिनभर बारिश के आसार बने रहे। दिनभर बादलों के कारण वातावरण में दृश्यता कम रही। नम हवाएं चलने के कारण लोग धूप को तरस गए। कम रफ्तार में चल रहे पंखे व कूलर पूरी तरह बंद हो गए। दिन ढ़लते ही सर्दी बढ़नी शुरू हो गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : मौसम: बारिश के साथ कई जगह गिरे ओले,,,,देखें वीडियो
आगे क्या (Weather Forecast)
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सर्द हवाएं चलने के कारण हवा में नमी के कारण दिन और तापमान में अंतर कम होने लगेगा। जिससे दिन में सर्दी बढ़ने लगेगी। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : VIDEO: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, यहां अलर्ट जारी
चौबीस घंटे बारिश मिमी में (Temprature)
रामगढ़ शेखावाटी- 29
लक्ष्मणगढ़- 21
फतेहपुर- 14
सीकर ग्रामीण- 10
सीकर- 6
धोद- 5
लोसल- 4
पाटन-1
Published on:
18 Oct 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
