
सीकर। रैवासा की श्रीअग्रदेवाचार्य पीठ के नए पीठाधीश्वर के रूप में मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास देवाचार्य की चादरपोशी रविवार को हुई। देशभर के सैंकड़ों साधु संतों की मौजूदगी में वे 18वें पीठाधीश बने। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शिरकत कर उन्हें चादर ओढ़ाई। चादरपोशी का कार्यक्रम जानकीनाथ बड़ा मंदिर परिसर में हुआ।
जिसमें भगवान राम व सीता के जयकारों के बीच उन्हें विभिन्न मंदिर, मठों व अखाड़ों के संत- महंतों ने चादर ओढ़ाई। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संत राजेंद्रदास ने कहा कि वे यदि उन्हें पहले पता होता कि संत राघवाचार्य ने उन्हें अपना उतराधिकारी चुना है तो वे उनके पैर पकड़कर इस उत्तराधिकार से इनकार कर देता। पर अब जब ईश्वर की इच्छा से उन्हें ये जिम्मेदारी मिल गई है तो वे रैवासा का कई गुना ज्यादा विकास का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित देश- प्रदेश के कई संतों व श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
Published on:
15 Sept 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
