16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के बोल-MLA गोविन्द सिंह डोटासरा इसलिए हैं बातूनी व तानाशाह

Rajasthan Ka ran www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Sikar politics news

rajendra rathore Govind singh dotasara

सीकर. राजस्थान के पंचायती राज मंत्री व चूरू के विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा को बातूनी व तानाशाह करार दिया है। रविवार को लक्ष्मणगढ़ में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर इशारा करते हुए जनता से कहा कि आपके विधायक क्षेत्र में काम तो कम करते हैं और विधानसभा में बोलते ज्यादा हैं। मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने गोविन्द सिंह डोटासरा के रवैये को अधिकारियों व आमजन के प्रति तानाशाह तक कह डाला।

REDA : MLA डोटासरा का मंत्री राठौड़ पर पलटवार, तानाशाह कहने पर Tweet कर मंत्री को दिया यह जवाब

SIKAR : लक्ष्मणगढ़ में CM राजे की गौरव यात्रा से पहले BJP इसलिए में हो गए दो फाड़

राठौड़ ने यह भी कहा

सम्मेलन को संबोधित करते हुए काबिना मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में एकजुटता दिखाने की अपील की।

राठौड़ ने कहा कि जब सबका ध्येय राज्य व देश में कमल खिलाना हैं तो फिर इन सब बातों का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता हैं। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जो कार्य कांग्रेस ने 10 साल सत्ता में रहकर नहीं किए, वो सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार ने मात्र साढ़े चार साल में करके दिखा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरे जोर शोर से जुटकर देश में मोदी व राज्य में वसुन्धरा को पुन: सत्ता में लाना हैं। कार्यक्रम के दौरान राठौड़ ने सीएम राजे की 24 सितम्बर को कस्बे में प्रस्तावित रैली में अधिकाधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया।


ये नेता भी रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री सतीश पाटोदा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह चारण, पूर्व देहात मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह खुड़ी, बालसिंह पालड़ी, नेछवा मंडल अध्यक्ष नंदलाल कामिया, पालिका में नेता प्रतिपक्ष संपत चेजारा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये नेता नहीं आए

कार्यक्रम में अतिथियों की सूची में नाम होने के बावजूद भी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष झाबरसिंह खर्रा, फतेहपुर से भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, सीकर से डॉ बलवंत चिराना व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान कार्यक्रम में नहीं आए। इनके अलावा सीकर जिले के सभी भाजपा विधायकों व सासंद ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।