
police jeep
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सीकर। हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या के लिए अपराधियों ने सेमी ऑटोमैटिक जिगना पिस्टल से फायर किए थे। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने दो विदेशी जिगना पिस्टल बरामद की है। इस पिस्टल में 30 राउंड की मैग्जीन लोड होती है। गैंगवार में अपराधियों की ओर से सेमी ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग के मामले तो पहले भी कई बार सामने आ चुके है, लेकिन चाइना मेड जिगना पिस्टल का उपयोग राजू ठेहट की हत्या में किया गया है।
पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है कि विदेशी पिस्टल अपराधियों के पास कैसे पहुंची। हालांकि पुलिस ने राजू ठेहट की हत्या के बाद फेसबुक पर रोहित गोदारा के नाम से हत्या का श्रेय लेने वाले सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो युवकों को बीकानेर के डूंगरगढ़ से एसओजी ने पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रोहित गोदारा से महज एक बार मुलाकात हुई
हत्या के लिए हरियाणा से शूटर बुलाने का कार्य मनीष उर्फ बच्चिया और विक्रम गुर्जर ने किया था। लेकिन इन दोनों के सम्पर्क रोहित गोदारा तक ही सामने आए हैं। इन दोनों की रोहित गोदारा से महज एक बार मुलाकात हुई थी। इसके अलावा इन्हें दिशा-निर्देश मोबाइल पर ही एप के माध्यम से मिलते थे।
बीकानेर का गहरा कनेक्शन
राजू ठेहट हत्याकांड में बीकानेर का गहरा कनेक्शन सामने आ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में दो युवकों के पकड़ जाने से पहले बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित एक ई-मित्र से हरियाणा के शूटर जतिन मेघवाल के बैंक खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। सीकर पुलिस ने बीछवाल स्थित ई-मित्र केन्द्र पर पहुंच कर इसका पूरा रिकॉर्ड लिया है। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे हैं साथ ही डीवीआर जब्त कर अपने साथ ले गई है। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने बैंक खाते में रुपए डलवाए थे।
इनका कहना है...
राजू ठेहट हत्याकांड को लेकर पुलिस की कई दिशाओं में जांच चल रही है। छह अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं ठेहट पर फायरिंग सेमी ऑटोमेटिक जिगना पिस्टल से की गई थी। पिस्टल यहां कैसे पहुंची। जांच के बाद ही पता चलेगा। इस तरह के हथियार चाइना और टर्की में बनते हैं।
कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक, सीकर
Published on:
07 Dec 2022 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
