
रतनगढ़. शेखावाटी में रेप के एक के बाद एक करके कई मामले सामने आ रहे हैं। अजीतगढ़ में स्कूल व कॉलेज छात्रा से रेप के बाद अब चूरू जिले में भी ऐसा मामला सामने आया है। यहां तो एक नाबालिग को पड़ोसी ने ही हवस का शिकार बना लिया और मामले का खुलासा तब हुआ जब नौ माह बाद पीडि़ता ने एक बच्ची का जन्म दे दिया।
-मामला चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के गांव कांगड़ का है।
-पीडि़ता ने 26 सितम्बर को एक बच्ची को जन्म दिया है।
-उसके पेट में दर्द होने पर परिजन उसे चूरू लेकर आए।
-परिजन सबसे पहले उसे रतनगढ़ के अस्पताल लेकर गए।
-वहां चिकित्सकों ने पेट में बच्चा होने की जानकारी दी।
-तब उसे चूरू के डेडराज भरतीया अस्पताल में लाया गया।
-यहां वह बच्ची को जन्म देकर उसे छोडकऱ चली गई।
कई बार की ज्यादती
पीडि़ता ने बताया कि उसके खेत पड़ोसी युवक ने आठ-नौ माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह उसके साथ कई बार ज्यादती की। आरोपित ने लडक़ी को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
बेटी की आपबीती पता लगने पर उसके पिता ने खेत पड़ोसी युवक के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी।
Published on:
02 Oct 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
