2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर : बहुचर्चित रवि व्यास हत्याकांड के इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सामने आया ये सच

फरारी काटने के लिए लुधियाना से उत्तर प्रदेश चला गया व बॉर्डर के रास्ते नेपाल अपने मामा के पास चला गया।

2 min read
Google source verification
ravi vyas killer arrested

फतेहपुर. कस्बे के बहुचर्चित रवि व्यास हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी केशव को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहाँ से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि हत्या के बाद वह सकड़ी गली से बावड़ी गेट स्टैंड आया व उसके बाद चूरू चला गया। चूरू से वह लुधियाना चला गया। फरारी काटने के लिए लुधियाना से उत्तर प्रदेश चला गया व बॉर्डर के रास्ते नेपाल अपने मामा के पास चला गया।

VIDEO : सीकर बंद के दौरान दुकानों को बंद करवा रहे माकपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के मामा नेपाल में काम करते हैं। आरोपी केशव ने मामा को घूमने के लिए आने की बात बताई व कुछ दिन बाद मामा के साथ ही काम करने लग गया। अब वह पेश होने के लिए सीकर आया था। वहां पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को थानाधिकारी उदय सिंह ने आरोपी केशव को घटनास्थल सकड़ी गली के बाहर लेकर गए। वहां पर आरोपी से पूरा मौका पूछा व किस तरह से घटना को अंजाम दिया। थानाधिकारी उदय सिंह से मौके पर आरोपी के कहे अनुसार पूरी जानकारी जुटाई।

दिनदहाड़े मर्डर करने के बाद नेपाल में ऐश कर रहा था ये खूंखार अपराधी,ऐसे आया पकड़ में

आरोपी केशव ने बताया कि सरिये से उसने रवि पर वार किए थे। गौरतलब हैं कि करीब सवा साल पहले लेनदेन के मामले को लेकर रवि व्यास की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने कई आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था जबकि केशव लंबे समय से फरार चल रहा था। केशव पर पांच हजार का इनाम घोषित था। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।