1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, इस बार कड़े होंगे इंतजाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा मार्च में शुरू होने जा रही है। 12 वीं 7 मार्च व 10 वीं की 14 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। इस बार परीक्षा को लेकर बार्ड ने कई सख्ती की है।

less than 1 minute read
Google source verification
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा मार्च में शुरू होने जा रही है। 12 वीं 7 मार्च व 10 वीं की 14 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। इस बार परीक्षा को लेकर बार्ड ने कई सख्ती की है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, इस बार होंगे कड़े इंतजाम

सीकर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा मार्च में शुरू होने जा रही है। 12 वीं 7 मार्च व 10 वीं की 14 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। इस बार परीक्षा को लेकर बार्ड ने कई सख्ती की है। अब परीक्षा केन्द्र पर स्टाफ के मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। इससे पहले मोबाइल ले जाने पर छूट थी। केन्द्राधीक्षक सहित बाकी स्टाफ पर भी मोबाइल अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सीकर जिले में 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 20 निजी स्कूलों को शामिल किया गया। 14 मार्च से शुरू होने वाली 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 55670 एवं 7 मार्च से होने वाली 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 54160 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रश्न पत्र वितरण कार्य 4 मार्च को दो राजपत्रित अधिकारी एवं सुरक्षा कार्डों की निगरानी में केंद्राधीक्षकों के साथ केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे। केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों एवं अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई हैं। साथ ही 5-6 परीक्षा केंद्रों पर एक पेपर कॉडिनेटर नियुक्त किया गया है। जिले में बोर्ड की ओर गठित उडऩदस्ते के अलावा 6 उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान विडियोग्राफी की जाएगी। जिले में दो परीक्षा संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए है।