
बारहवीं कला का परिणााम
सीकर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को घोषित बारहवीं कला के परिणाम में भी जिले के होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जिले की रेंकिंग में सुधार हुआ है। वर्ष 2017 में पूरे राज्य में सीकर नौवें स्थान पर था, इस बार वर्ष 2018 में पांच पायदान उछलकर चौथे स्थान पर आ गया है। जिले का कुल परिणाम 91.65 फीसदी रहा है। पिछले वर्ष परिणाम 90.19 फीसदी था। परिणाम में 1.46 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वहीं वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 94.09 फीसदी रहा है। इधर परिणाम आने के बाद शिक्षण संस्थानों में जश्न मनाया गया।
नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
साल 2017 की तरह बोर्ड ने इस वर्ष भी साइंस व कॉर्मस की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। बारहवीं कला वर्ग के साथ भी बोर्ड ने किसी तरह की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इसका फैसला प्रबंध समिती की बैठक में हो गया था। मेरिट की एवज में बोर्ड ने टॉप थ्री स्टूडेंस के नाम घोषित करने का फैसला किया था।
दसवीं और प्रवेशिका का परिणाम शेष
शिक्षा बोर्ड का आज सीनियर सैकंडरी कला वर्ग का परिणाम जारी होने के बाद सबसे महत्वूपर्ण दसवीं का परिणाम और प्रवेशिका का परिणाम शेष रह जाएगा। इससे पूर्व सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी किया जा चुका है। दसवीं में राज्य में सर्वाधिक 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी
पंजीकृत बारहवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड परिणाम तैयार कर चुका है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इनके परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
500 रुपए में होगी अंकों की गणना
सीकर. सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। अंकों की गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिलेगी। सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है।
अंकों की गणना के लिए विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही जंची कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके अन्तर्गत दसवीं के विद्यार्थियों को 500 और बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।
Updated on:
01 Jun 2018 07:45 pm
Published on:
01 Jun 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
