25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result 2018 : 12 वीं आर्ट्स का परिणाम हुआ घोषित, ये रहा इस बार का परिणाम

RBSE 12th Arts Result 2018 : 12 वीं आर्ट्स का परिणाम हुआ घोषित, बिना परेशानी के पत्रिका पर ऐसे देखें परिणाम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jun 01, 2018

RBSE 12th Art Result 2018

12th arts

जयपुर

RBSE 12th Arts Result 2018 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार जो RBSE Arts 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आर्ट्स का परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। 12 Arts का परिणाम शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शाम 6.15 बजे जारी किया है। परिणाम जारी करने के दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

छात्र अगर बिना किसी परेशानी के नतीजे देखना चाहते हैं तो RBSE 12th Arts का परीक्षा परिणाम patrika.com और results.patrika.com पर भी देख सकते हैं। बारहवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थीयों ने आर्ट्स की परीक्षा दी थी।

RBSE 12th Arts के नतीजों में छात्रों का परिणाम 86.60 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 91.46 प्रतिशत रहा। बारहवीं आर्ट्स के परिणाम में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी है।

राजस्थान पत्रिका की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट

राजस्थान पत्रिका की वेबसाइट patrika.com और results.patrika.com पर आप आसानी से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यहां वेबसाइट पर जाकर आपको अपना परीक्षा रोल न. और मोबाइल नंबर डालना होगा और एक क्लिक में आपको परिणाम मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें :- RBSE 12th Arts Result 2018: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कितने प्रतिशत रहा परिणाम


मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी

साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। बारहवीं कला वर्ग के परिणाम के साथ भी कोई मेरिट जारी नहीं होगी। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें :- RBSE RESULT 2018 : बेटियों ने मारी बाजी , RBSE बोर्ड ने जारी किया सीनियर सैकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम

छात्राओं ने मारी बाजी

आपको बता दें कि 12 वीं कला शुक्रवार को घोषित हुए नतीजों में एक बार फिर छात्राएं आगे रही। घोषित हुए नतीजों में छात्रों का परिणाम 86.60 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 91.46 प्रतिशत रहा। बारहवीं आर्ट्स के परिणाम में छात्राओं ने फिर से बाजी मारी है।