
sikar student arts topper
सीकर. कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। हालात चाहे कितने भी विपरीत हो, सपना देखकर उसी के अनुरूप मेहनत की जाए तो सफलता हर हाल में मिलती है। कुछ इस प्रकार की मेहनत कर प्रिंस स्कूल सीकर के छात्र मुकेश ने बारहवीं कला के परिणाम में 97.40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इस बार भी कोई मेरिट जारी नहीं की है, मगर स्कूल प्रबंधन के अनुसार राजस्थान के छात्रों के अब तक प्राप्त परिणामों के आधार पर मुकेश टॉप कर रहा है। हालांकि बोर्ड अधिकृत रूप से टॉपर घोषित नहीं किया है।
मूलरूप से पाली जिले के नयागांव निवासी मुकेश के पिता हनुमानाराम किसान हैं। मुकेश की जब बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई तब ही उसके गले में दर्द शुरू हो गया। दर्द ज्यादा बढ़ गया तो डॉक्टर्स ने ऑपरेशन बता दिया। एक तरफ परीक्षा दूसरी तरफ ऑपरेशन।
परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले मुकेश के गले की गांठ का ऑपरेशन हुआ। उसने हिम्मत नहीं हारी और 97 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए। वॉलीबाल के इस खिलाड़ी ने ग्यारहवीं की पढ़ाई विज्ञान संकाय से की। उसने बताया कि बीटेक करने में ज्यादा वर्ष लगते। इसलिए उसने बारहवीं में कला संकाय ले लिया।
अब वह बीए करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। उसका सपना सबसे कम उम्र का आईएएस बनना है। उसने बताया कि वह अंग्रेजी माध्यम का छात्र रहा है, लेकिन परीक्षा से पहले तक उसे अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें नहीं मिली। इस पर वह पहले हिन्दी माध्यम की पुस्तकें पढ़ता फिर उनका अनुवाद कर विषय याद करता। उसने बताया कि स्कूल के निदेशक डॉ पीयूष सुण्डा ने इसमें काफी मदद की।
Updated on:
02 Jun 2018 04:44 pm
Published on:
01 Jun 2018 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
