25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई के हत्यारे भाई और उसकी मां सहित चार गिरफ्तार, सिर पर गोली मारकर की थी हत्या

Kavraj Singh Murder Case : दांतारामगढ़ इलाके के बड़ागांव (बूबाना) में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों ( Four Accused of Murder Case Arrested ) को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 31, 2019

भाई के हत्यारे भाई और उसकी मां सहित चार गिरफ्तार, सिर पर गोली मारकर की थी हत्या

भाई के हत्यारे भाई और उसकी मां सहित चार गिरफ्तार, सिर पर गोली मारकर की थी हत्या

खाटूश्यामजी.

Kavraj Singh Murder Case : दांतारामगढ़ इलाके के बड़ागांव (बूबाना) में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों ( Four Accused of Murder Case Arrested ) को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी लालसिंह यादव ने बताया कि बड़ागांव (बुबाना) में कंवराज सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारे यहां से गाड़ी से फरार हो गए थे। हत्यारों को पकडऩे के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस टीमों का गठन किया गया।

Read More :

प्रिया परिवार के निदेशक की कोर्ट के बाहर हार्ट अटैक से मौत, राजस्थान सहित कई राज्यों में ठगे थे 300 करोड़

परबतसर क्षेत्र में दिन रात दबिश देने के बाद हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें से राजेंद्र सिंह पुत्र फुल सिंह निवासी बड़ागांव (बूबाना), मैना कंवर, देवेंद्र सिंह निवासी परबतसर, गजवीर सिंह निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया गया। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। शेष हत्यारों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार की गई महिला रिश्ते में मृतक की बुआ लगती है। गौरतलब है कि सोमवार को राम-राम के दिन बड़ागांव बूबाना में पटाखों को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद कवराज सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक कंवराज सिंह के बुआ व उसके लडक़ों ने ही कवराज सिंह पर फायर किया जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More :

दीपावली पर सिर्फ इतनी सी बात को लेकर भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी