
revenu camp in ramgarh shekhawati sikar
रामगढ़ शेखावाटी. तीस वर्षो से अपनी पैतृक भूमि में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए जगह-जगह भटकने के बाद न्याय आपके द्वार में एक परिवार को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार रामसीसर गांव के नेमीचंद व गणपत के पिता मधाराम जाट की तीस वर्ष पूर्व मौत हो जाने के बाद मधाराम की खातेदारी भूमि रिकार्ड में नाम रूधाराम चला आ रहा था।
इस कारण मधाराम के पुत्रों को अपनी भूमि के रिकार्ड में नाम दुरस्तीकरण के लिए भटकना पड़ रहा था। तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने समस्त पुराने रिकार्ड की जांच कर परिवारजन को राहत दी। वहीं तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने इसी प्रकार तिहाय के गणपत पुत्र कालू जाति माली के राजस्व रिकार्ड में बालू को सुधार कर परिवार को राहत प्रदान की। ठेडी के अटल सेवा केन्द्र में तहसीलदार ने परिवारजन को रिकार्ड शुद्धि का अंकन किया तो परिजनों के चेहरे खिल उठे।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि ठेडी में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने 16 प्रकरणों का निस्तारण किया। वहीं तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने नामन्तरण के 46,दुरस्ती के 31,खाता विभाजन के 2, व राजस्व नकलों के 61 प्रकरणों सहित कुल 161 प्रकरणों का निस्तारण किया। शिविर में 15 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानाचार्यों के तबादले का विरोध
चला. तबादले की सूची में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विजेन्द्र कुमार चाहर के नाम आते ही कई संगठन सोमवार को विरोध में आ गए। पंचायत परिसर में लालचन्द बड़सरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके बाद शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा और शीघ्र मंत्री से मिलकर तबादला निरस्त करवाने की मांग की जाएगी। यदि तबादला निरस्त नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा विरोध करने वालो में मदरसा सदर शैकीन खान,कैलाश सैनी, लक्षमण सिंह, अविनाश, महेश, अजीत सिंह आदि लोग थे।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
सीकर. झुंझुनूं के लाम्बा कोचिंग कॉलेज में रविवार को सेना भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह हुआ। समारोह में कॉलेज निदेशक शुभकरण लाम्बा ने कहा कि सफलता के लिए व्यक्ति को खुद की उर्जा को एक लक्ष्य पर निर्धारित करनी है और व्यक्ति खुद की क्षमताओं को सही उपयोग करना सीख ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। समारोह को विवेकानंद कोचिंग कॉलेज के निदेशक सतपाल धायल, प्रो रतनलाल, प्रिंसीपल संजय सोमरा, पटेल छात्रावास संचालक सुरेन्द्र सिंह सोहू, प्रमोद पूनिया चन्द्र प्रकाश शास्त्री ने सम्बोधित किया। समारोह में कॉलेज के चयनित २०२ अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
Published on:
22 May 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
