31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में लूटे 12 लाख रुपए, गाड़ी ने दिया धोखा तो पकड़े गए बदमाश

www.patrika.com/sikar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Loot

लूट

फतेहपुर/रामगढ़ (सीकर). राजस्थान के सीकर के जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास मंगलवार को एक बाइक सवार युवक से करीब 12 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि रुपए लूट कर ले जाने वाले बदमाशों की गाड़ी का टायर पंचर हो जाने पर वह पलट गई और फरार होने से पहले ही ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को मौके पर दबोच लिया।

इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि चौथा व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। पकड़ में आए तीनों आरोपियों पर लूट व मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। लूट की राशि को हवाला के कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार हुडेरा निवासी नंदलाल ने सुबह की घटना की रात करीब दस बजे रिपोर्ट दी। उसने लिखा है कि वह प्यारेलाल के रुपए लेकर क्यामसर निवासी नरेश को देने जा रहा था। गांव के पास ही पीछे से आई जीप में सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर रुपए लूट ले गए।

इसके बाद आरोपी वापस फतेहपुर की तरफ भागने लगे तो गांव के पास ही इनकी गाड़ी पलट गई तो ग्रामीणों की मदद से तीन जनों को तो मौके पर ही पकड़ लिया। लेकिन, इनके साथ आया चौथा व्यक्ति जहांगीर मौका पाकर भाग छूटा।

मौके पर हाथ लगे फतेहपुर निवासी शाहिल, इदरीश व वाहिद को पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि इदरिश और वाहिद पर दो लूट के मामले रतनगढ़ में दर्ज हैं और साहित पर मारपीट के दो मुकदमे हैं। इनसे चौथे लूटेरे जहांगीर के बारे में पूछताछ की जा रही है। लूट की राशि हवाले की थी या नहीं इसके बारे में अलग से जानकारी जुटाई जा रही है।