
Sardarshahar Youth beaten Video viral in churu Rajasthan
सरदारशहर.
राजस्थान के चूरू जिले में फिर एक युवक की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सरदारशहर के ताल मैदान का बताया जा रहा है। यहां हाथों में लठ लिए दो युवक एक युवक को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना 30 मई 2018 की है। वीडियो में एक निहत्थे युवक पर दो लठैत युवक कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। युवक दया की भीख मांग रहा है, मगर इन लठैतों को किसी प्रकार की दया युवक पर नहीं आ रही है।
ताल मैदान इलाके में खुलेआम हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। अब तक इन लठैतों पर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि इस प्रकार शहर की शांति को बाधित कर दहशत का माहौल पैदा करने वाले युवकों पर पुलिस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है या नहीं।
लठैतोंं के इस हमले से ताल मैदान में अफरा तफरी मच गई। ताल मैदान में खड़े लोग भय के कारण इधर-उधर खिसक लिए। किस बात को लेकर लठौतों ने युवक पर हमला किया। यह सामने नहीं आया है। मौके पर किसी ने चोरी-छिपे पूरी घटना को वीडियो में मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो इन दिनों वायरल हो रहा है।
यहां चोरी के आरोप में मारपीट
चूरू.
राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के गांव लिखमनसर में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पूरी घटना को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था, जो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। साथ ही इस मामले में मंदिर से दान पात्र चोरी करने के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला दर्ज हुआ है।
सांडवा पुलिस के अनुसार ढाणी लिखमनसर निवासी मूलचंद गुर्जर ने रिपोर्ट दी 26 मई 2018 को वह अपनी बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान उसके पास बाइक पर सवार होकर नरपत सिंह और रामनिवास भार्गव आए।
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पीडि़त को कहा कि 'तूने माताजी मंदिर से दान पत्र चुराया है।' पीडि़त ने तर्क दिया कि उसने मंदिर से चोरी नहीं की। इस पर आरोपित उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और फिर इसे पेड़ से बांध दिया। इसी दौरान चार-पांच युवक और वहां आ गए। एक महिला भी उनके साथ थी, जिसके कहने पर आरोपितों ने पीडि़त के जेब की तलाशी ली और 15 सौ रुपए निकाल लिए।
Updated on:
04 Jun 2018 07:43 pm
Published on:
04 Jun 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
