2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाकम की कुर्सी 3 साल से खाली, कौन करे रखवाली

राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से 77 किमी दूर रामगढ़ में सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए उपखंड कार्यालय तो खोल दिया लेकिन उपखंड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य पद लंबे समय से रिक्त चल रहे है।

2 min read
Google source verification
sikar news

हाकम की कुर्सी 3 साल से खाली, कौन करे रखवाली


सीकर/ रामगढ़ शेखावाटी. राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय से 77 किमी दूर रामगढ़ में सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए उपखंड कार्यालय तो खोल दिया लेकिन उपखंड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य पद लंबे समय से रिक्त चल रहे है। एसडीएम व कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण रोज दूर दराज से आने वाले लोग कार्यालय में में परेशान होकर वापस चले जाते है।
करीब एक करोड़ की लागत से एसडीएम कार्यालय का भवन भी बनकर तैयार हो गया। एसडीएम नहीं होने के कारण उसका भी रखरखाव नहीं हो रहा है। अनुपम कायल के स्थानान्तरण के बाद 2016 से राज्य सरकार ने उपखंड अधिकारी के पद पर किसी को भी यहां नियुक्त नहीं किया। यहां उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से पूरी व्यवस्थाएं जुगाड़ पर टिकी हुई है। स्थायी एसडीएम का पद रिक्त होने के कारण लोगों को छोट-छोटे कार्यों के लिए भी 25 किमी दूर फतेहपुर जाना पड़ता है। एसडीएम के रिक्त पद को भरने के लिए पिछले दो साल से कस्बेवासी प्रदर्शन कर रहे है। पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने लोगों के बढ़ते आक्रोश तथा ग्रामीण क्षेत्र एवं कस्बे के नागरिकों की समस्याओं के मध्यनजर मार्च 2018 में स्थगन प्रस्ताव के तहत मामला विधानसभा में भी उठाया था।

नगरपालिका और चौसठ गांव है अधीन
रामगढ़ उपखंड कार्यालय के अधीन नगरपालिका क्षेत्र के साथ ही फतेहपुर पंचायत समिति क ी 13 पंचायतों के 64 गांव तथा फतेहपुर नगरपालिका क्षेत्र का वार्ड नम्बर 33 भी आता है।
इतना बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद करीब तीन साल से एसडीएम का पद रिक्त चल रहा है।

दो दिन भी नहीं मिलते है उपखंड अधिकारी
लंबे समय से पद रिक्त होने के कारण फतेहपुर एसडीएम को रामगढ़ का अतिक्ति कार्यभार दिया गया है। सम्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को फतेहपुर उपखंड अधिकारी दो दिन कार्यालय का काम देखते थे लेकिन लोगों का कहना है कि आजकल उपखंड अधिकारी दो दिन भी नहीं आते है। मंगलवार व गुरुवार को फरियादी दिनभर इंतजार कर चले जाते है।

यह कहते हैं जनप्रतिनिधी

पूर्र्व सरकार ने नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड होने के कारण जानबुझकर एसडीएम पद रिक्त रखा। अब कांग्रेस की सरकार आ चुकी है। जल्दी ही एसडीएम लगा दिया जाएगा।
मुज़म्मिल भाटी, अध्यक्ष नगरपालिका रामगढ़ शेखावाटी

रामगढ़ में एसडीएम के रिक्त पद को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिलकर आया हूं। मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि एसडीएम के रिक्त पद को जल्द ही भर दिया जाएगा।
हाकमअली, विधायक फतेहपुर