27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ये है राजस्थान का सबसे जिद्दी गांव, यहां के लोग हैं अपनी मर्जी के मालिक, जानिए कैसे?

ये गांव है सीकर जिले की पाटन पंचायत समिति का दयाल की नांगल। यहां पर प्रशासन सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव नहीं करवा पा रहा है।

3 min read
Google source verification
Dyal ki Nangal

सीकर. इन दिनों देश में गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पल-पल की अपडेट जानने को हर कोई बेताब है। भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां एक-एक वोट के लिए मशक्कत कर रही है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने भी पूरा जोर लगा रखा है।

चुनाव बहिष्कार की हैट्रिक: इस जिद पर अड़े ग्रामीणों के सामने प्रशासन हुआ बेबस

Sikar Love Story : पति के मर्डर में BoyFriend को उम्रकैद हुई तो GirlFriend ने कोर्ट से लगाई यह गुहार

इस बीच हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसे गांव से। जहां के लोग मतदान नहीं को लेकर जिद्द किए बैठे हैं। ये गांव है राजस्थान के सीकर जिले की पाटन पंचायत समिति का दयाल की नांगल। यहां पर सीकर जिला प्रशासन सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव नहीं करवा पा रहा है। ऐसे में लोग इसे राजस्थान का सबसे जिद्दी गांव भी कहने लगे हैं।

सातवीं बार किया चुनाव बहिष्कार

-बुधवार को प्रशासन ने मतदान दल को चुनाव करवाने के लिए दयाल का नांगल भेजा।
-दल गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बैठा रहा, मगर ग्रामीणों ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी
-ग्रामीणों ने सरपंच व वार्ड पंचों के पद के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
-दल स्कूल में बैठकर दिनभर इंतजार करता रहा और शाम को बैरंग लौट आया।
-गांव दयाल की नांगल से मतदान दल इस बार सातवीं बार बैरंग लौटा है।
-चुनाव को देखते हुए गांव में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिसकर्मी तैनात थे।
-ग्रामीणों की संघर्ष समिति का नेतृत्व महावीर चक्र विजेता रिटायर्ड फौजी दिगेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
-सातवीं बार भी प्रशासन ने ग्रामीणों से वोट डालने के लिए समझाइश की, मगर वे नहीं माने।

ये कैसा लौकतंत्र?
चुनाव बहिष्कार पर दयाल की नांगल गांव के लोगों का कहना है देश में आजादी व लोकतन्त्र शासन प्रणाली लाने के लिए लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी। कालापानी जैसी सजाएं पाई, उसी लोकतन्त्र प्रणाली का ग्राम दयाल की नांगल में का गला घोंट दिया गया।

ये है ग्रामीणों की समस्या
पंचायतों के पुनर्गठन के दौरान दयाल की नांगल ग्राम पंचायत को नीमकाथाना पंचायत समिति से पाटन पंचायत समिति में शामिल कर लिया गया। गांव नीमकाथाना के नजदीक व पाटन से दूर है, मगर ग्रामीणों की मांग है कि नीमकाथाना में अधिकांश अधिकारी बैठते हैं। इसलिए उनकी ग्राम पंचायत वापस नीमकाथाना में ही शामिल की जानी चाहिए ताकि पंचायत समिति मुख्यालय के लिए लम्बा सफर तय नहीं करना पड़े।

ना सरपंच ना वार्ड पंच
मांग पूरी नहीं होने पर दयाल की नांगल के ग्रामीणों ने वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनावों से बहिष्कार कर रखा है। प्रशासन ने यहां पर समय-समय पर चुनाव करवाने के प्रयास किए हैं। अब सातवीं बार में भी ग्रामीणों ने ना पर्चे भरे ना ही वोट डाले। यहां सरपंच व वार्ड पंचों का चुनाव होना है।

इनका कहना हैै
दयाल की नांगल में ग्रामीणों ने सातवीं बार भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां लोगों से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए लगातार समझाइश भी कर रहे हैं।
-जगदीश गौड़, उपखंड अधिकारी, नीमकाथाना