
शेखावाटी यूथ फेस्टिवल: नृत्य प्रस्तुतियों के साथ झूमे दर्शक, मानसी के भवाई ने बांधा समा
सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि में आयोजित यूथ फेस्टिवल का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। अंतिम दिन एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें राष्ट्रीय लोक कलाकार मानसी सिंह पंवार की भवाई व अन्य राजस्थानी लोक नृत्यों की अतिथि प्रस्तुतियों ने सोने पर सुहागा कर दिया। कार्यक्रम का ऐसा समा बंधा कि दर्शक भी ताली बजाने के साथ झूमने को मजबूर हो गए। मानसी ने इस दौरान अपनी सफलता की दास्तां बताकर विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया। समारोह में कुलपति प्रो डॉ भगीरथ सिंह ने सांस्कृतिक गतिविधियों को व्यक्तित्व के विकास के साथ रोजगार में भी सहयोगी होने की बात कही। कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. रवीन्द्रकुमार कटेवा, रजिस्ट्रार राजवीर सिंह चौधरी, वित्त नियंत्रक अर्जुनलाल गुर्जर, संजीव कुमार, अरविन्दम बासु, छात्रसंघ अध्यक्ष विजेन्द्र ढाका, उपाध्यक्ष जय कुमार, महासचिव रेहान अली सलामपुरिया, सह-सचिव ओमप्रकाश डूडी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
ये रहे विजेता
एकल नृत्य में ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज की नीतू वर्मा विजेता रही। जबकि सावित्री बाई फुले महिला शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की तमन्ना कुमावत ने दूसरा तथा नवजीवन विज्ञान कॉलेज की सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सामूहिक नृत्य में गिन्नी देवी सत्यनारायण गल्र्स कॉलेज चिड़ावा ने पहला, ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज ने दूसरा तथा जेबी साहब गल्र्स कॉलेज झुंझुनूं ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Updated on:
25 Feb 2023 10:05 pm
Published on:
25 Feb 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
