23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षानगरी ने फिर दिया देश को नीट में टॉपर, हर तरफ जश्न, पहले प्रयास में महेश ने मारी बाजी

एनटीए की ओर से घो​षित नीट परिणाम में ​शिक्षानगरी के होनहारों ने मेहनत के दम पर देशभर में मान बढ़ाया है। ​शिक्षानगरी ने नीट में इस साल भी देश को टॉपर दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jun 14, 2025

NEET UG Result 2025 Release Date

नीट यूजी रिजल्ट 2025 रिलीज डेट प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- पत्रिका)

सीकर. एनटीए की ओर से घो​षित नीट परिणाम में ​शिक्षानगरी के होनहारों ने मेहनत के दम पर देशभर में मान बढ़ाया है। ​शिक्षानगरी ने नीट में इस साल भी देश को टॉपर दिया है। ​शिक्षानगरी के होनहार महेश केसवानी ने 720 में से 686 अंक हासिल कर देशभर में पहली रैंक हासिल की है। मूलत: नोहर हनुमानगढ़ निवासी छात्र ने सीकर की एक निजी कोचिंग में रहकर पढ़ाई की। महेश के माता-पिता दोनों सरकारी सेवा में है। महेश ने सफलता का श्रेय गुरुकृपा संस्थान निदेशक, ​​शिक्षक और माता पिता को दिया है। परिणाम जारी होते ही ​शिक्षानगरी में दिवाली जैसा जश्न दिखा। कोचिंग से लेकर छात्रावासों में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। गुरुकृपा निदेशक प्रदीप बुड़ानिया ने बताया कि होनहार की मेहनत और ​शिक्षकों के समर्पण के दम पर यह मुकाम हासिल हो सका है। सीकर से पिछले साल भी दो होनहारों ने पहली रैंक हासिल की थी। दूसरी तरफ कई अन्य श्रेणी में सीकर के होनहारों ने पहली रैंक हासिल कर इतिहास रचा है। वहीं पीसीपी प्रिंस के कई होनहारों ने भी टॉप रैंक पर कब्जा जमाया है। पीसीपी के मानवेन्द्र सिंह ने 102वीं ऑल इण्डिया रैंक, पंकज सिंह ने 189वीं ऑल इण्डिया रैंक, अनीश बिडियासर ने 194वीं ऑल इण्डिया रैंक, आशीष बिडियासर ने 244वीं ऑल इण्डिया रैंक, जतिन जाखड़ ने 252वीं ऑल इण्डिया रैंक, अभिलाषा ने 261वीं ऑल इण्डिया रैंक हासिल की है। वहीं एसटी श्रेणी में सीकर के​ निशांत ने पहली रैंक हासिल की है।

-----------

पिछले साल मुकाबले इस वर्ष 18 अंको की गिरावट

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट यूजी 2025 की क्वालीफाइंग कट ऑफ में 18 अंकों का गिरावट देखने को मिली है। जो पिछले साल 2024 के मुकाबले 162 अंक से गिरकर 144 अंक हो गई है। वर्ष 2025 में ओबीसी,एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ में भी 14 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ 127 अंकों से घटकर 113 अंक हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण इस वर्ष के प्रश्न पत्र का विगत 10 वर्षों मे सबसे कठिन होना है। क्वालीफाइंग कट ऑफ का घटना भी कैंडिडेट्स के प्रश्न पत्र को पूर्णतः एटेम्पट नहीं कर पाना है। फिजिक्स का पेपर इस वर्ष किसी भी कैंडिडेट के सिलेक्शन एवं रैंक्स की निश्चितता मे एक अहम भूमिका निर्धारित करता हुआ देखा जा रहा है ।

1236531 लाख विद्यार्थियों ने किया क्वालीफाई

नीट यूजी 2025 की परीक्षा परिणाम में रेकॉर्ड 1236531 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। पिछले वर्ष जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस वर्ष 79322 कम रही है जोकि नीट यू जी 2024 मे 1315853 थी। इस वर्ष नीट यूजी 2025 में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2276069 तींप तथा 2209318 कैंडिडेट्स परीक्षा मे उपस्थित तथा 66751 अनुपस्थित रहे है जबकि गत वर्ष 2024 मे रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2406079 थी तथा 2333162 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित तथा 72917 अनुपस्थित रहे थे इस वर्ष रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या भी 2024 के मुकाबले 130010 कम रही


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग