31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को हिंडौनसिटी में ट्रेन से किया गिरफ्तार

- पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, बदमाश के खिलाफ पहले से छह मामले दर्ज हैं

2 min read
Google source verification


सीकर. नाबालिग का अपहरण कर उसे घर ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद बिहार भागने के लिए ट्रेन में बैठ गया था। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को करोली जिले के हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है, उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है। बलात्कार के आरोपी मनोज कुमावत पर पूर्व में गंभीर प्रकृति के छह मामले दर्ज हैं।

एसपी भुवण भूषण यादव व एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए तुरंत टीम का गठन किया। सीआई प्रीति बेनीवाल ने बताया कि 21 अप्रैल को नाबालिग लड़की के पिता ने मामला दर्ज करवाया था। मामले के अनुसार बताया-20 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे आरोपी मनोज कुमावत 20 वर्ष पुत्र मूलचंद कुमावत निवासी रलावता नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर पर ले गया और बलात्कार किया। आरोपी मनोज कुमावत ने मुकदमा नहीं करने की धमकी दी और कहा कि यदि मुकदमा दर्ज करवाया तो अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद नाबालिग लड़की बुरी तरह से डरी हुई थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।

हिंडौनसिटी के रेल्वे स्टेशन से पकड़ा-

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी अब बिहार भागने की फिराक में है। आरोपी सीकर से बस से सवाईमाधोपुर गया। यहां से पटना वाली ट्रेन में बैठ गया। पुलिस ने अपने सोर्से व अन्य तकनीक से आरोपी का पता लगाया और पुलिस टीम आरोपी के पीछे लगी। पुलिस ने आरोपी को करोली जिले के हिंडौनसिटी के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में सीआई प्रीति बेनीवाल, हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार, दयाल, कांस्टेबल हरिसिंह, विष्णु, हंसराज, जयसिंह, विकास, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल महेश और डीएसटी टीम के अंकुश की अहम भूमिका रही है।