2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

57.64 लाख की मर्सिडीज के मालिक को पीछे छोड़कर 8.14 लाख की कार वाले ने 7.52 लाख में खरीदा यह खास नम्बर

https://www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Sikar DTO Office Sell 0001 Number in RS 7.52 Lakh For A car

Sikar DTO Office Sell 0001 Number in RS 7.52 Lakh For A car

सीकर. एक नंबर की चाह लोगों को इस कदर दीवाना बना देगी, ऐसा जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय में देखने को मिला। आरजे23 सीडी 0001 नंबर के लिए के लिए 6 लोग मैदान में थे। सीकर के शांति नगर की सुभाष कॉलोनी निवासी बेगराज बुरड़क ने अपनी नई कार के लिए इस नंबर को 7.52 लाख रुपए में खरीदा। उल्लेखनीय है कि बुरड़क ने अपनी 8.14 लाख की कार के लिए लक्की नम्बर लेने के लिए 57.64 लाख की मर्सिडीज के मालिक के मालिक को भी पीछे छोड़ दिया।

विभाग का दावा है कि यह अब तक की सबसे महंगी बोली है। इससे सरकारी खजाने में पांच लाख रुपए के लगभग बढ़ोतरी हुई है। आरटीओ आफिस में 0001 नंबर के लिए 6 लोगों ने आवेदन किया था। पांच-पांच हजार रुपए अलग से सरकारी फीस जमा करवाई थी।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक से ज्यादा किसी नंबर के दावेदार होने पर उस नंबर के लिए बोली अनिवार्य हो जाती है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग के कार्यालय में औसतन हर माह छह सौ वाहनों का पंजीयन होता है।

वाहन के लिए एक नम्बर के लिए छह आवेदकों ने बोली लगाई। खुली नीलामी में आवेदन बेगराज बुरड़क, अल्का जैन, इंदिरा, जुगल किशोर जांगिड़, योगेश आदि ने भाग लिया। पिछले कुछ समय से वाहन के लिए 1 और नम्बर की मांग ज्यादा बढ़ रही है। एक से ज्यादा आवेदक होने पर बोली लगाई
जाती है।
इन नम्बरों का ज्यादा क्रेज
युवाओं में अपने दोपहिया या चार पहिया वाहनों के लिए 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 100, 108, 111, 222, 4444, 1008, कई नंबर लेने की चाहत रहती है। परिवहन विभाग नए वाहनों के नम्बर 1 के आवंटन के लिए 1 लाख 1 हजार, पंजीयन नम्बर 2 से लेकर 9 तक एवं 11, 101, 1111 तथा 9999 के आवंटन के लिए 51 हजार व 21 हजार, पंजीयन क्रमांक 1111 तथा 9999 को छोड़कर ऐसे तीन एवं चार अंक वाले पंजीयन क्रमांक जिनमें सभी अंक समान हो उसके 21 हजार एवं 11 हजार रुपए तक की राशि लेता है।


विभाग की ओर से जारी नई सीरिज के लिए आवेदक ने अपने चौपहिया वाहन के लिए सात लाख 52 हजार रुपए की बोली लगाई है। दुपहिया वाहन के लिए अग्रिम बुकिंग करवाने के लिए पांच हजार रुपए और चार पहिया वाहन के लिए 11 हजार रुपए का शुल्क लिया जाता है।
रामचरण मीणा, डीटीओ, सीकर