
जानिए सुनील की सफलता की कहानी
-सुनील ने बीटेक की पढ़ाई के बाद इंजीनियर की डिग्री ली तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
-इसके बाद सुनील ने मुम्बई की एक कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन भेजा।
-कम्पनी ने सुनील का तीन लाख रुपए सालाना के पैकेज पर चयन किया।
-सुनील को उसके पिता ने इंजीनियरिंग कर्ज लेकर करवाई थी।
-कर्ज चुकाने की चिंता में सुनील को 25 हजार रुपए यानि तीन लाख सालाना की नौकरी सही नहीं लगी।
-ऐसे में सुनील ने नौकरी छोड़ दी और सीकर में बागवानी खेती शुरू कर दी।
-सुनील की मेहनत और इंजीनियर दिमाग ने बागवानी में कमाल कर दिखाया।
-महज दो बीघा खेत में ही बागवानी से अच्छी आय होनी शुरू हो गई।
कइयों को देखा रखा है रोजगार
सुनील को बागवानी (नर्सरी) से वर्तमान में सालाना तीस लाख रुपए तक की कमाई हो रही है। यही नहीं बल्कि सुनील ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दे रखा है।
21 साल का लड़का आतंकियों से लड़ने में भारतीय सेना का यूं बनेगा मददगार, सबको हो रहा इस पर गर्व
विदेशी प्रजातियों के पौधे
सुनील ने बागवानी की शुरुआत स्थानीय प्रजाति के पौधों से की। लोगों का रुझान होने से धीरे-धीरे नर्सरी में विदेशी प्रजाति के पौधे भी उपलब्ध करवाए जाने लगे। फिलहाल नर्सरी में फल, फूल व छायादार पांच सौ से अधिक प्रजातियों के करीब 20 लाख पौधे हैं।
Updated on:
23 Dec 2017 04:47 pm
Published on:
23 Dec 2017 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
