7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए राहत की खबर, समर्थन मूल्य पर फसल बेच सकेंगे किसान, इस तारीख से होंगे पंजीयन

प्रतिकूल मौसम में धरती का सीना चीर कर उपज उगाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। किसानों को आर्थिक संबंल देने के लिए केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद की तैयारी करना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Oct 13, 2024

Kamal Nath's big allegation of not sending proposal for moong purchase

Kamal Nath big allegation of not sending proposal for moong purchase- image patrika.com

सीकर। प्रतिकूल मौसम में धरती का सीना चीर कर उपज उगाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। किसानों को आर्थिक संबंल देने के लिए केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद की तैयारी करना शुरू कर दिया है।

बाजार मूल्य से समर्थन मूल्य ज्यादा होने के कारण इस बार किसानों को मूंग और मूंगफली का अधिक मूल्य मिलेगा। अच्छी बात है कि समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए विभाग ने 15 अक्टूबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में इस माह ही खरीद शुरू होने के आसार है।

खरीद शुरू करने के लिए सोमवार को राजफैड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद खरीद शुरू करने की तारीख तय की जाएगी।

इसमें जिले में दलहन-तिलहन खरीद की समितिवार गत वर्षों के लम्बित क्लेम के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इधर क्रय-विक्रय स्तर पर समर्थन मूल्य खरीद की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इसमें तुलाई-लदाई, परिवहन और भंडारण से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समिति स्तर पर राजफैड की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें : मंडी में शुरू हुई मूंग की आवक, सरकार की नहीं खुली नींद, किसानों को रोजाना 60 लाख से अधिक का नुकसान

किसानों को बाजार भाव से ज्यादा मिलेंगे

जिले में इस बार खरीफ सीजन में मूंग की करीब 43 हजार हेक्टैयर में और मूंगफली की करीब 24 हजार हेक्टैयर में बुवाई है। जिले की आठ क्रय विक्रय सहकारी समितियों पर मूंग की खरीद 8682 रुपए और मूंगफली की खरीद 6783 रुपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी। दोनो कृषि जिन्सों के बाजार भाव ज्यादा रहने के कारण जिले के किसानों को फायदा होगा।

ऑनलाइन करवा सकेंगे पंजीयन

किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए खरीद केन्द्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। किसान जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी हो, उसके नाम से पंजीयन करवा सकेगा। पंजीयन के लिए किसान को आधार कार्ड, जनआधार कार्ड व बैंक की पासबुक लाना जरूरी है। फिलहाल जिले में खरीद के लिए सीकर, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, पलसाना, दांतारामगढ, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सहित 15 केंद्र बनाए जाएंगे।

इनका कहना है

समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली के लिए 15 अक्टूबर से पंजीयन शुरू किए जाएंगे। खरीद शुरू करने के लिए 14 अक्टूबर को राजफैड के उच्चाधिकारियों की वीसी होगी। निर्देश मिलते ही खरीद प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।

भोपाल सिंह, आरओ राजफैड