6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Goods Train Derail: लगातार दूसरे दिन राजस्थान में पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक पर अचानक सांड आने से हुआ हादसा

Sikar News: रेलवे ट्रैक पर एक सांड (गौवंश) अचानक आ गया जिससे मालगाड़ी नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया। मालगाड़ी के 2 दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Oct 08, 2025

Play video

मालगाड़ी ट्रेन हादसे की तस्वीर: पत्रिका

Sikar Goods Train Derail: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा से रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी के 2 दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया।

रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और डिब्बों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दरअसल रेलवे ट्रैक पर एक सांड (गौवंश) अचानक आ गया जिससे मालगाड़ी नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया।

42 डिब्बों में था चावल, बाकी खाली

इस मालगाड़ी में कुल 58 डिब्बे (वैगन) थे जिनमें से 42 डिब्बे चावल से भरे हुए थे जबकि बाकी खाली थे। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया गया।

कल भी हुआ था हादसा

इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को बीकानेर जिले में गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा इंदो का बाला गांव के पास हुआ था। यह हादसा पटरी का जोड़ खुलने और ट्रैक के खिसकने से हुआ था। जिससे करीब 100 फीट तक रेलवे ट्रैक टेढ़ा-मेढ़ा हो गया।

ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

इस दुर्घटना के कारण बीकानेर-फलोदी रूट की कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रूप से रद्द की गईं। आज भी ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर का रूट डायवर्ट है।