6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम मेला 2025: प्रशासन ने जारी किया नया Traffic Route, जानिए पूरी डिटेल!

Khatu Shyam Lakkhi Mela: इस बार सीकर के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुदृढ़ यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा। प्रशासन द्वारा किए गए इन सकारात्मक बदलावों से श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Jayant Sharma

Feb 21, 2025

Khatu Shyam

Sikar News: सीकर जिले के रींगस इलाके में हर साल आयोजित होने वाला खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है। इस बार पार्किंग, बसों के संचालन और निकासी की पूरी योजना बनाई गई है जिससे मेले के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इस तरह से रहेगी एंट्री-एग्जिट और पार्किंग व्यवस्था
इस वर्ष, छोटे वाहनों और नियमित बसों को एनएच.52 मंडा होते हुए पार्किंग में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्याम मेले के दौरान 52 बीघा सहित चारों दिशाओं के सड़क मार्ग पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और यातायात जाम की समस्या से बचा जा सकेगा। 52 बीघा पार्किंग से वाहनों की निकासी शाहपुरा ग्राम होते हुए की जाएगी। यह रास्ता पहले से ही तय कर दिया गया है, जिससे सुचारू रूप से यातायात प्रवाहित किया जा सके।बसों के संचालन के लिए इस बार सांवलपुरा मार्ग का उपयोग किया जाएगा। बसों की पार्किंग किसान गौशाला के पास की जाएगी, जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्राप्त हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को खड़ा करें। साथ ही अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने के लिए वाहन स्टैंडिंग नियमों का पालन करें।

इस बार बारह दिन का होगा लक्खी मेला
उल्लेखनीय है कि हर साल फाल्गुन में भरने वाला खाटू श्याम जी का लक्खी मेला इस बार 11 दिन की जगह बारह दिन का रखा गया है। इस साल करीब पंद्रह से बीस लाख लोगों के आने का अनुमान है। सीकर का लक्खी मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं। इस बार सख्त यातायात नियम लागू किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह सुनिश्चित किया गया है कि पार्किंग और बस संचालन व्यवस्थित रूप से हो जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।