सीकर

MP के बच्चे का खाटूश्यामजी से अपहरण: मां बोली- बाबा के दर आई तो बेटा हुआ, बेटियां भाई को याद कर बेहोश हो जा रहीं

मध्यप्रदेश से खाटूश्यामजी के मां के साथ दर्शन करने आए एक मासूम बच्चे का अपहरण हो गया था। मामले में पुलिस अब तक बच्चे का पता नहीं लगा पाई है।

2 min read
Jun 10, 2025
गोद में बच्चे को लिए हुए आरोपी (फोटो- पत्रिका)

खाटूश्यामजी/सीकर: खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए आई भोपाल (मध्यप्रदेश) की महिला के तीन साल के मासूम बेटे का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। महिला बेटे को अनजान युवक को सौंपकर बाबा के दर्शन करने गई थी। आरोपी युवक बच्चे का अपहरण करके ले गया।


पुलिस ने खाटूश्यामजी में मां-बेटी और उनके साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से साथ आ रहे अनजान युवक के जगह-जगह से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। आरोपी मंदिर परिसर के बाहर, प्रसाद की दुकान, खाटूश्यामजी थाना के बाहर मुख्य सड़क से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने राजस्थान, यूपी और एमपी के रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर बच्चे का फोटो और सीसीटीवी फुटेज चस्पा करवाए हैं।

मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल


गौरतलब है कि भोपाल की ललिता जाटव पत्नी अजय ने सात जून को अपने तीन साल के बेटे रक्षम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनके साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से साथ हुआ युवक उनके बच्चे को रखने के बहाने अपहरण कर ले गया। बेटे के नहीं मिलने से माता ललिता और पिता सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मां का कहना है कि उसकी तीन बेटियां हैं। वह खाटूश्यामजी बाबा के दर पर आईं तो उनके बेटे का जन्म हुआ। रक्षम की तीनों बड़ी बहनें भी भाई को रह-रहकर याद कर रही हैं।


आरोपी पांच घंटे बच्चे को गोद में लेकर घूमा

पुलिस का कहना है कि बच्चा छह जून की रात को खोया था। परिजन ने सात जून की शाम को रिपोर्ट दर्ज करवाई। बच्चे रक्षम का अपहरण करने वाला युवक उसे पांच घंटे गोद में लेकर घूमा था। सीसीटीवी में युवक मासूम के साथ सबसे पहले श्याम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार वात्सल्य भवन के पास दिखा।


उसके शाम सात बजे बाद मित्र मंडल के पास पुलिस थाने की गली से पुलिस थाने के सामने से दांतारामगढ़ रोड की ओर जाता नजर आया था। अस्पताल चौराहे पर प्रसाद की दुकान पर पहुंचा था। दुकान पर उसने प्रसाद लिया और बैग रखा था। कुछ घंटे इंतजार के बाद युवक बच्चे को लेकर चला गया।

Updated on:
10 Jun 2025 12:34 pm
Published on:
10 Jun 2025 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर