
खाटू श्याम जी से लापता बच्चा, आरोपी के साथ, फोटो - पत्रिका
Sikar News: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के मंदिर से बड़ी खबर है। निर्जला एकादशी पर खाटू वाले श्याम के दर्शन करने भोपाल से आई सास और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। कल शाम से वे अपने बच्चे को तलाश कर रहे हैं। दरअसल बहू अपने ढाई साल के बेटे और सास को खाटू श्याम जी के दर्शन कराने के लिए सीकर आई थी। लेकिन यहां पर सुनियोजित तरीके से बच्चे का अपहरण कर लिया गया और अब हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बच्चा करीब ढाई साल का है। वह अपनी मां और दादी के साथ ट्रेन में बैठकर एमपी से आया था। खाटू श्याम जी में निर्जला एकादशी के कारण काफी भीड़ थी। यह व्यक्ति दोनों महिलाओं को मिला और कहा कि मैं यहीं का रहने वाला हूं, भीड़ ज्यादा है चाहो तो बच्चे को मुझे दे दो, मैं यही बैठता हूं, दोनों महिलाओं ने बच्चे को भीड़ से बचाने के लिए उसे सौंप दिया और जब दोनों दर्शन कर वापस लौटी तो बच्चा गायब था।
राणौली थाना पुलिस का मानना है कि बच्चे को जयपुर लाया जा सकता है। उसे भीख मांगने के लिए काम में लगाया जा सकता है। उधर बच्चे के मां और दादी का रो रोकर बुरा हाल है। एमपी से परिवार के अन्य लोग भी खाटू श्याम जी पहुंच चुके हैं। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित तलाश करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जयपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि निर्जला एकादशी पर दो दिन के दौरान खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए पूरे देश भर से करीब आठ से दस लाख लोग पहुंचे हैं। सीकर पुलिस जयपुर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
Updated on:
08 Jun 2025 11:26 am
Published on:
08 Jun 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
