12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar News: सीकर रेलवे स्टेशन पर जल्द शुरू होगा पीछे के गेट से प्रवेश, दो लाख लोगों को होगा फायदा

Sikar News: सीकर रेलवे स्टेशन में पीछे से प्रवेश होने पर आधे शहर को फायदा होगा। नए रास्ते से राधाकिशनपुरा, नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड की कॉलोनियों के लोगों व कोचिंग विद्यार्थियों सहित करीब दो लाख से ज्यादा लोगों को इससे फायदा होगा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jul 28, 2024

सीकर। सीकर रेलवे जंक्शन पर पीछे के मार्ग से प्रवेश सितंबर महीने में शुरू होगा। जहां यात्रियों को पार्किंग के साथ टिकट बुक करवाने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। नवलगढ़ पुलिया के नीचे से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण हो चुका है। पार्किंग स्टैंड व बुकिंग काउंटर का काम भी रेलवे जल्द पूरा करने में जुट गया है।

आधे शहर को फायदा, सुधरेगा यातायात

सीकर रेलवे स्टेशन में पीछे से प्रवेश होने पर आधे शहर को फायदा होगा। नए रास्ते से राधाकिशनपुरा, नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड की कॉलोनियों के लोगों व कोचिंग विद्यार्थियों सहित करीब दो लाख से ज्यादा लोगों को इससे फायदा होगा। नवलगढ़ पुलिया या राधाकिशनपुरा अंडरपास पार नहीं कर वे पीछे के रास्ते से सीधे ट्रेन पकड़ सकेंगे। रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए उनके मुख्य द्वार की तरफ नहीं आने से कल्याण सर्किल के आसपास की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।

10 करोड़ से बनेंगे नए भवन व एस्केलेटर

सीकर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ की लागत से मॉडल बनाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रीन एरिया विकसित करने के साथ चारों प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए बाहर से ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। ब्रिज पर चढऩे के लिए एस्केलेटर (स्वचलित सीढियां) होगा। वहीं, उसके नीचे लेडिज वेटिंग रूप, शौचालय, दिव्यांग शौचालय सहित अन्य सुविधाएं प्रस्तावित है। स्टेशन पर नए फर्श व फर्नीचर सहित अन्य काम भी होंगे। पार्किंग के लिए भी बहु मंजिला भवन बनेगा। जहां प्राइवेट व कॉमर्शियल कार के अलावा ऑटो के लिए अलग लेन होगी।

दो बार बदला उद्घाटन का समय

सूत्रों के अनुसार रेलवे के दूसरे दरवाजे से प्रवेश के उद्घाटन का समय दो बार बदला जा चुका है। पहले यह प्रवेश लोकसभा चुनाव से पहले प्रस्तावित था। बाद में रेलवे ने इसे जुलाई में करना तय किया। पर कुछ खामियों की वजह से अब सितंबर का महीना तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : दो छुट्टी लेने से मिल रही 5 दिन की छुट्टी, इस वजह से लम्बी दूरी पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग