22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman Bharat program : शिक्षक बनेंगे हेल्थ एंबेसडर, बच्चे होंगे मैसेंजर

Sikar selected in Central Government's Ayushman Bharat program

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Manoj Vashisth

May 18, 2024

sikar news in hindi

sikar news in hindi

सरकारी स्कूलों के बच्चों को 11 थीम पर मिलेगा स्वास्थ्य व स्वच्छता का प्रशिक्षण

सीकर. यह जिले के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले की स्कूलों में भी हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा।
योजना के दूसरे चरण में चयनित प्रदेश के 12 जिलों में सीकर को भी शामिल किया गया है। इसके तहत जिले की उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को 11 थीम पर स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए जागरुक किया जाएगा। शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कक्षा छह से 12 तक के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये होगी व्यवस्था

योजना के तहत सभी सरकारी उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के एक- एक महिला व पुरुष शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बनाया जाएगा। जिन्हें डाइट द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। ये एंबेसडर रोचक गतिविधियों के साथ हर सप्ताह में एक घंटे बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित जानकारी देंगे। इसी तरह प्रत्येक कक्षा से दो विद्यार्थियों को हेल्थ एंड वेलनेस मैंसेंजर नियुक्त किया जाएगा। जो भी योजना का लक्ष्य पूरा करने में एंबेसडर की मदद करेंगे।

डीईओ की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित आयुष्मान भारत कार्यक्रम जिले में सीडीईओ की अध्यक्षता में संचालित होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हाल में जयपुर में आरएससीईआरटी व चिकित्सा विभाग की और से दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में आगे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

राजेंद्रप्रसाद मील, उप प्राचार्य, डाइट, सीकर