3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : सीकर बंद के दौरान दुकानों को बंद करवा रहे माकपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर में दुकानों को बंद करवा रहे माकपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
kisan sikar news

सीकर.

संपूर्ण कर्जा माफी समेत विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर कूच कर रहे किसान नेता अमराराम और पेमाराम की गिरफ्तारी के विरोध में आज सीकर बंद है। बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम चाक-चौबंद किए है। वहीं शहर में दुकानों को बंद करवा रहे माकपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को किसान नेता अमराराम और पेमाराम के गिरफ्तारी के बाद विभिन्न संगठनों ने बुधवार को सीकर बंद की घोषणा की थी। बंद को सफल बनाने के लिए माकपा के कार्यकर्ता शहर में रैली निकालकर दुकानों को बंद करवा रहे थे। इस दौरान बस डिपो के पास से पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपने साथ उद्योग नगर थाना ले गई। हालांकि सीकर बंद का मिलाजुला असर दिखा रहा है। बाजार में कुछ दुकानें खुली है तो कुछ बंद। वहीं समर्थक शहर में घूम-घूम कर दुकान बंद करने की अपील कर रहे है। बता दें, विधानसभा के घेराव के लिए जयपुर कूच कर रहे किसान जत्थे के साथ किसान नेता अमराराम और पेमाराम को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने सीकर बंद का ऐलान किया था। वहीं किसान नेताओं की गिरफ्तारी के साथ अब किसानों की जयपुर कूच की रणनीति में भी बदलाव किया गया है। आपातकाल की तर्ज पर किसान संगठन पुलिस को चकमा देकर जयपुर पहुंचने की तैयारी में है। जिससे 22 फरवरी का विधानसभा घेराव यथावत रखा जा सके।

यथावत रहेगा कूच, किसानों में आक्रोश
कर्ज माफी की मांग को लेकर जयपुर कूच कर रहे किसानों की गिरफ्तारी पर किसानों में खासा आक्रोश फैल गया। माकपा सचिव मंडल के सदस्य रामरतन बगडिय़ा ने बताया कि गुरुवार को जयपुर के लिए कूच यथावत रहेगा। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के तहत नई तरीके से रणनीति बनाई गई है।

पहले भी 13 दिन किया जाम
किसान सभा की ओर से कर्जा माफी को लेकर एक सितम्बर को प्रदेश के नौ जिलों में सभी मार्गों पर किसानों ने ***** जाम कर दिया था। 13 दिन रास्तों पर ***** जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों के आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 फरवरी से पहले गिरफ्तारी शुरू कर दी है। ऐसे में अब बिना तैयारी के शुरू की गई कार्रवाई से किसान अब सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदर्शन की शुरूआत बुधवार से सीकर से ही हो सकती है।