सीकर.
सरकार के राजस्व से जुड़े मामलों में फरियादियों को राहत देने के लिए भले ही ऑनलाइन व्यवस्था कर दी हो लेकिन मिलीभगत का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नेछवा तहसील में नामान्तरण खोलने की एवज में पैसे मांगने से जुड़ा मामला सामने आया है। इसमें फरियादी छोटूलाल ने नामान्तरण खुलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शिकायत दी है।
शिकायत में नेछवा तहसीलदार अविनाश चौधरी पर पांच लाख रुपए मांगने के आरोप भी लगाए है। सीएम को दी लिखित शिकायत में बताया कि पहले तहसीलदार ने जबरन जमीन खरीदने का दवाब बनाया। इस दौरान उन्होंने 45 लाख रुपए का ऑफर भी दिया। मैने जमीन के भावों के हिसाब से मूल्य कम होने की बात कहते हुए उनका ऑफर ठुकरा दिया और जमीन का बेचान किसी दूसरे को कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद जब मैं उनके कार्यालय में जमीन का नामान्तरण खुलवाने के लिए गया था गालिया दी और धमकाया। इसके बाद भी नामान्तरण नहीं खोला। इसके बाद फरियादी ने स्थानीय जनप्रतिनिनिधि, भाजयुमो अध्यक्ष स्वदेश शर्मा सहित अन्य को पूरे मामले के बारे में बताया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने इस मामले में सीएम कार्यालय को फोन कर मामले के बारे में बताया। सीएम कार्यालय के आदेश के लगभग चार घंटे बाद फरियादी का नामान्तरण खुला। अब तक तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीएम को लिखित में शिकायत दी है।
साहब...खोखर के नंबर से किया वाट्सएप कॉल
फरियादी छोटूलाल ने सीएम को बताया कि मेरे पास किसी खोखर नाम के व्यक्ति का 15 मई को वाट्सएप कॉल भी आया था। खोखर ने नेछवा तहसीलदार से मेरी बातचीत भी कराई। इस दौरान तहसीलदार ने सड़क के किनारे वाली जमीन को खरीदने का ऑफर भी दिया था।
बड़ासवाल: सीएम कार्यालय से जब नामान्तरण के लिए कॉल, तब जांच क्यों नहीं
इस मामले में प्रशासनिक व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है। बड़ा सवाल यह है कि जब सीएम कार्यालय से फरियादी का नामान्तरण खुलवाने के लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों के पास फोन आया तो मामले की जांच क्यों नहीं कराई गई। यदि मामले की जांच कराई जाती तो शायद फरियादी को सीएम कार्यालय में शिकायत देने नहीं जाना पड़ता।
मेरे पास इस मामले में जांच करने संबंधित कोई आधिकारिक सूचना या पत्र अभी नहीं आया है।
मोहर सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़
तहसीलदार से नहीं हो सका सम्पर्क
इस मामले में पत्रिका टीम ने नेछवा तहसीलदार से पक्ष जानने के लिए कई बार मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
नेछवा तहसीलदार की पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इस मामले में सीएम कार्यालय को शिकायत कर फरियादी का पहले नेछवा में नामान्तरण खुलवाया गया। तहसीलदार की कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फरियादी को मिलवाकर शिकायत दी है। मुख्यमंत्री ने जल्द इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
स्वदेश शर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो
Updated on:
10 Jun 2025 12:56 pm
Published on:
10 Jun 2025 12:23 pm