28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 हजार सपनों का कत्ल कर कमा लिए 12 करोड़, वर्षों से चल रहे खेल का ऐसे हुआ खुलासा

Sikar UIT News : सरकारी सिस्टम किस तरह अपनी गलती की सजा भी दूसरे को दे देता है। इसका बड़ा उदाहरण सीकर की यूआइटी है। लगभग सात साल पहले शहरवासियों को यूआइटी ने आशियाने के सपने दिखाकर गोविन्द नगर आवासीय योजना ( Govind Nagar Residential Scheme ) के लिए आवेदन जमा कर लिए। यूआइटी अमला 12 हजार आवेदकों की राशि के ब्याज से वर्षों तक अपना खर्चा चलाती रही।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 10, 2019

12 हजार सपनों का कत्ल कर कमा लिए 12 करोड़, वर्षों से चल रहे खेल का ऐसे हुआ खुलासा

12 हजार सपनों का कत्ल कर कमा लिए 12 करोड़, वर्षों से चल रहे खेल का ऐसे हुआ खुलासा

सीकर.

sikar UIT News : सरकारी सिस्टम किस तरह अपनी गलती की सजा भी दूसरे को दे देता है। इसका बड़ा उदाहरण सीकर की यूआइटी है। लगभग सात साल पहले शहरवासियों को यूआइटी ने आशियाने के सपने दिखाकर गोविन्द नगर आवासीय योजना ( Govind Nagar residential scheme ) के लिए आवेदन जमा कर लिए। यूआइटी अमला 12 हजार आवेदकों की राशि के ब्याज से वर्षों तक अपना खर्चा चलाती रही। लेकिन कई साल बाद भी भूखंड नहीं मिले तो कुछ लोगों ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आवेदकों के पक्ष में फैसला करने के बाद यूआइटी के जिम्मेदारों की सांसे फूल गई। अब रोजाना गुपचुप तरीके से आवेदकों को चैक वापस लौटाए जा रहे हैं। इस कारण शहरवासियों में यूआइटी के खिलाफ आक्रोश भी है। आवेदकों का कहना है कि जब यूआइटी ने हमारे पैसे का ब्याज लिया है तो फिर हमें क्यो हमारे हक से वंचित रखा जा रहा है।


न्यायालय में रहा कमजोर पक्ष
ग्रामीणों ने भी चारागाह जमीन पर कॉलोनी बसाने को लेकर काफी विरोध किया। कॉलोनी को न्यायालय में भी चुनौती दी गई। इस दौरान न्यायालय में भी सीकर यूआइटी का पक्ष काफी कमजोर रहा। वहीं तत्कालीन यूआइटी अध्यक्ष ने राज्य सरकार से कानून बनवाकर छूट दिलवाने का आश्वासन दिया।


एक महीने बाद ही मांगे थे आवेदन
पिछली कांग्रेस सरकार के समय सीकर में यूआइटी बनी थी। यूआइटी अपना आशियाना भी नहीं तलाश सकी इससे पहले ही यहां के जनप्रतिनिधियों ने कॉलोनी की विज्ञप्ति जारी करा दी। योजना के तहत फतेहपुर रोड पर भैरूपुरा के पास गोविन्द नगर आवासीय योजना बननी थी। इसमें 400 से अधिक भूखण्ड आवंटित होने थे।


खुद ने 12 करोड़ कमाए, दो फीसदी को भी नहीं दिया ब्याज
यूआइटी गोविन्द नगर आवासीय योजना के आवेदनों की राशि से अब तक 12 करोड़ से अधिक का ब्याज कमा चुकी है। लेकिन 12 हजार में महज दो फीसदी को भी ब्याज सहित राशि नहीं लौटाई गई है। दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि यदि उस समय निजी कॉलोनी में भूखण्ड लेते तो अब तक आशियाने का सपना कब का पूरा हो गया होता।


लापरवाही: जमीन की किस्म देखे बिना ही आवेदन लिए
यूआइटी के तत्कालीन सचिव व अध्यक्ष ने गोविन्द नगर आवासीय योजना के आवेदनों में काफी जल्दबाजी दिखाई। इसका खामियाजा सीकर शहर अब तक भुगत रहा है। राजस्व मामलों से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार जमीन की किस्म चारागाह होने की वजह से यहां उस समय कॉलोनी नहीं बस सकती थी। भूमि की किस्म परिवर्तन के पेंच को सुलझाने के बजाय सभी ने यूआइटी को मालामाल बनाने की दिशा में काम किया।