30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा से लग्जरी कार में ​लाता अफीम, फिर शेखावाटी में करता सप्लाई, 40 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर में महकमे के मुखिया के बदलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लक्जरी कार में 40 लाख रुपए कीमत की तीन किलो 770 ग्राम अफीम व डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित एक आरोपी को दबोचा है।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jul 24, 2025

Cyber-Crime-2

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका

सीकर। राजस्थान के सीकर में महकमे के मुखिया के बदलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। बुधवार को जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी व हवाला के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक साथ कई स्थानों पर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। इस दौरान डीएसटी टीम व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लक्जरी कार में 40 लाख रुपए कीमत की तीन किलो 770 ग्राम अफीम व डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित एक आरोपी को दबोचा है। इसमें पुलिस को आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए नगद भी मिले हैं।

वहीं, दूसरी कार्रवाई लोसल थाना पुलिस ने की। इसमें हवाले के 16.57 लाख रुपए की नकदी व पांच लाख रुपए कीमत के 47 ग्राम 100 ग्राम तस्करी के सोने के एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क खंगालने में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई थी। इस दौरान बुधवार रात सांवली चौकी के पास नाकाबंदी में एक कार आराम से आकर रुकी। पुलिस को देख ड्राइवर अचानक गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और बीकानेर बाइपास की तरफ भाग गया। डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस उसके पीछे लग गई रही। पुलिस को तासर से सेवा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर लग्जरी कार सामने से आती दिखी।

आरोपी गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने अपनी गाड़ी से तस्कर की गाड़ी को टक्कर मारकर रोका। इस दौरान गाड़ी में बैठा आरोपी हरी बाठोद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ड्राइवर मनोज कुमार जाट (33) पुत्र चिमनाराम जाट निवासी गोडिया बड़ा, फतेहपुर को दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 3.770 किलो अफीम और डेढ़ लाख रुपए की नगदी मिली। आरोपी मनोज कुमार जाट के खिलाफ फतेहपुर सदर थाने में अपहरण व मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी में डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हरीश कुमार की अहम भूमिका रही।

शेखावाटी में करता था अफीम सप्लाई

सीकर. पुलिस की पिछले कुछ साल में अफीम की सबसे बड़ी जब्ती की कार्रवाई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनोज कुमार जाट भीलवाड़ा से अफीम खरीदकर लग्जरी कार से सीकर लाता था और शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनूं में सप्लाई करता था। सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने बताया कि आरोपी मनोज एनडीपीएस एक्ट के ही एक मामले में कई दिनों से फरार था।

लोसल क्षेत्र में पकड़ा हवाला का रैकेट

लोसल थाना पुलिस ने हवाला कारोबारी के रुपए व सोना को आगे तक पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 16 लाख 57 हजार 600 रुपए और करीब पांच लाख कीमत का 47 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना भी जब्त किया है। लोसल थाना अधिकारी सरदारमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हवाला की बड़ी रकम कुचामन की ओर से सीकर की तरफ एक कारोबारी लेकर जा रहा है। नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली गई। इसमें उसके बैग में 16 लाख 57 हजार 600 रुपए नकदी और करीब 47 ग्राम सोना मिला। इसके बाद आरोपी महाराष्ट्र के सांगली निवासी जयदीप पुत्र उमेश मराठा (26) साल को गिरफ्तार कर लिया गया। हवाला कारोबार में काम में ली जा रही बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है। मामले की जांच आयकर विभाग अलग से कर रहा है।

7.22 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी धरे

कोतवाली थाना पुलिस ने 7.22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीन डाई ऑक्सी मैथेमफेटाइन (एमडीएमए) सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि पुलिस होटल चैकिंग कर रही थी। इस दौरान दो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आरोपी अगुना बास, नानी निवासी आशीष निठारवाल (21) व लक्की उर्फ अरुण जाट (20) निवासी तासर बड़ी को गिरफ्तार किया। दोनों से 4.1 ग्राम, 3.11 सहित कुल 7.22 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने इससे पहले भी 43 ग्राम एमडीएमए (एमडी) जब्त की थी।