
सीकर. वन विभाग, सीकर की टीम ने सोशल मीडिया पर सांपों को गले में डालकर धार्मिक गानों पर डांस करने और रील अपलोड करने के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सोनू उर्फ पूर्ण प्रकाश सांपों के साथ विभिन्न धार्मिक गानों पर स्टेज कार्यक्रमों में डांस करता है। वह अन्य युवकों से अपने डांस के लिए सांप पकड़वाता था। ऐसे में वन विभाग की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
उप वन संरक्षक, सीकर गुलजारी ला जाट के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित देवंदा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम बनाकर कार्रवाई की गई। अमित देवंदा ने बताया कि वन्यजीव क्राइम कंट्रोल दिल्ली से सूचना मिली थी कि सीकर जिले में एक युवक का सांपों के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी युवक सोनू युवक ने कोबरा सहित अन्य सांपों को गले में डालकर रील अपलोड की है। सूचना पर रानोली इलाके के रहने वाले सोनू मारवाड़ी उर्फ पूर्णप्रकाश 26 वर्ष पुत्र राजूराम उर्फ राजेंद्र निवासी गवारिया मोहल्ला और विनोद कालबेलिया पुत्र धौलानाथ, नानी बाइपास, सालासर रोड को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाएंगे।
दोनों आरोपी दुर्लभ कोबरा सांपों को पकड़कर कई बड़े स्टेज शो व कार्यक्रमों में सांपों के साथ परफॉर्म करते हैं। वन विभाग के मुताबिक- सोनू कार्यक्रमों में परफॉर्म करता था, जबकि विनोद जंगली इलाके से सांप पकड़कर लाकर देता था। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक वन संरक्षक सौरभ कुमार, वनपाल वीरेंद्र बलौदा, सुभाषसिंह सहित धर्मपाल, सुमन, सरिता मील, हरीश कुमार, पप्पूराम आदि शामिल रहे।
Published on:
28 Jun 2025 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
