
कोचिंग से चुराए मोबाइल नम्बर, दोस्ती के लिए युवती पर बनाया दबाव, मना किया तो किया ऐसा काम
सीकर.
Stolen mobile number of Girl : फतेहपुर रोड की रहने वाली युवती ने एक युवक पर उसकी कोचिंग से मोबाइल नंबर चुरा कर जबरन उसके साथ दोस्ती करने के आरोप लगाए हैं युवती के परिजनों ने फतेहपुर रोड स्थित पुलिस चौकी मैच की शिकायत दर्ज कराई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है पुलिस के अनुसार फतेहपुर रोड की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दी है कि डूंडलोद का एक युवक उसका कई दिनों से पीछा कर रहा है और युवक ने उसकी कोचिंग में जाकर उसके मोबाइल नंबर भी ले लिए इसके बाद से वह उसको रोजाना फोन करके तंग कर रहा है और दोस्ती करने का दबाव डाल रहा है
इसके अलावा डूंडलोद का युवक बाइक लेकर उसका पीछा करता है आरोपी ने कोचिंग जाते समय युवती को कई बार रोक भी लिया रास्ते में और उससे बात करने की जबरदस्ती जब उसे टोका गया तो युवक ने अपनी ऊंची जान पहचान दिखाते हुए उसको टॉर्चर किया इसके बाद जब युवती ने अपनी पीड़ा घर वालों को बताई तो उन्होंने फतेहपुर रोड स्थित पुलिस चौकी में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसकी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
Read More :
Published on:
03 Jul 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
